ओटीटी पर एक ही दिन में रिलीज हुईं ये 11 फिल्में, डॉक्यूमेंट्री और वेब सीरीज, देखें लिस्ट

Khoji NCR
2022-11-11 10:22:08

नई दिल्ली, इस शुक्रवार (11 नवम्बर) सिनेमाघरों में अमिताभ बच्चन की ऊंचाई, सामंथा रूथ प्रभु की यशोदा और हॉलीवुड की ब्लैक पैंथर 2 समेत कई फिल्में रिलीज हुई हैं। वहीं, ओटीटी पर भी वेब सीरीज, डॉक्यूमे

ट्रीज और फिल्में स्ट्रीम की जा रही हैं। अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर 12 फिल्में और वेब सीरीज आ रही हैं। इनमें राजकुमार राव, हुमा कुरैशी और राधिका आप्टे स्टारर मोनिका ओ माई डार्लिंग भी शामिल है। नेटफ्लिक्स पर डॉक्यूमेंट्री सीरीज एनसिएंट एपोकेलिप्स आयी है। जर्नलिस्ट ग्राहम हैनकॉक पिछली आइस एज के दौरान गुम हुई सभ्यता की खोज में पूरी दुनिया के सफर पर निकले हैं। यह डॉक्यूमेंट्री अंग्रेजी में है। नेटफ्लिक्स पर एक और डॉक्यूमेंट्री फिल्म इज दैट ब्लैक एनफ फॉर यू रिलीज हुई है। हॉलीवुड सिनेमा के शौकीनों के लिए यह फिल्म परफेक्ट रहेगी। क्रिटिक और हिस्टोरियन एलविस मिशेल 1970में रिलीज हुई फिल्मों के जरिए ब्लैक सिनेमा की तह खोज रहे हैं।

Comments


Upcoming News