गोतस्करों के चंगुल से पुलिस ने कराया गोधन आजाद, सात पर मामला दर्ज

Khoji NCR
2021-01-02 11:50:30

पुष्पेन्द्र शर्मा। फिरोजपुर झिरका : फिरोजपुर झिरका थाना क्षेत्र में गायों की तस्करी व इसकी हत्या पर प्रतिबंध लगाने के लिए सीएस स्टाफ पुलिस पूरी सक्रिय के साथ काम कर रही है। शुक्रवार की शाम फ

रोजपुर झिरका सीएस स्टाफ पुलिस ने गोतस्करी व इसकी हत्या पर प्रतिबंध लगाते हुए गोतस्करों के चंगुल से सात गोधन बरामद कराने में कामयाबी हासिल की है। हालाकि अंधेरे का फायदा उठाकर सभी तस्कर भागने में कामयाब रहे। पुलिस ने आरोपितों की शिनाख्त कर उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। सीएस स्टाफ के इंचार्ज कंवरपाल नेे जानकारी बीते हुए बताया कि शुक्रवार की शाम पुलिस को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि यहां के गांव कोलगांव के रास्ते कुछ गोतस्कर गायों को एक टाटा टेंपो में बुरी तरह बांधकर उन्हें वध के लिए राजस्थान की ओर ले जा रहे हैं। पुलिस ने सूचना के आधार पर उपरोक्त मार्ग पर नाकाबंदी शुरू कर दी। इसी दौरान सामने से आते दिखे एक टेंपो को पुलिस द्वारा रूकवाने का प्रयास किया गया। लेकिन टेंपो में सवार बदमाशों ने पुलिस को देखकर उसे दौड़ा लिया। पुलिस ने पीछा कर गाड़ी को घेर लिया। पुलिस से घिरता देख बदमाश गाड़ी को छोडक़र भाग निकले। हालाकि पुलिस के जवानों ने मुस्तैदी दिखाते हुए बदमाशों का पीछा भी किया लेकिन वो अंधेरा का फायदा उठाकर फरार हो गए। प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने गाड़ी से सात गोधन बरामद कर गाड़ी को कब्जे में ले लिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने फारुक, सद्दीक, रहमान, जब्बा, अब्बास सभी निवासियान घाटमिका थाना पहाड़ी राजस्थान, इश्ताक निवासी सिंगार नूंह, कुररी निवासी कनवाड़ी जिला भरतपुर राजस्थान के खिलाफ गोवध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है ।

Comments


Upcoming News