यादव धर्मशाला में 20 नवंबर को होगा गुरु तेग बहादुर शब्द कीर्तन एवं लंगर l

Khoji NCR
2022-11-11 10:09:53

प्रगतिशील शिक्षक ट्रस्ट नारनौल, सिख समुदाय के सहयोग से मना रहा है गुरु तेग बहादुर शहीदी पर्व नारनौल एनसीआर हरियाणा (अमित कुमार यादव)÷ गैर सिख समुदाय द्वारा इतने बड़े स्तर पर आयोजित प्रथम का

्यक्रम नगर नारनौल में शहीद शिरोमणि, प्रेम, त्याग और बलिदान के सर्वोच्च प्रतीक गुरु तेग बहादुर के शहीदी दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन धूमधाम से किया जायेगा l इस विषय में जानकारी देते हुए ट्रस्टी नरोतम सोनी ने बताया कि यह कार्यक्रम रविवार 20 नवम्बर को बस स्टैंड नारनौल स्थित यादव धर्मशाला में जाएगा। प्रगतिशील शिक्षक ट्रस्ट नारनौल के बैनर में आयोजित होने जा रहे इस कार्यक्रम में नगर की सम्पूर्ण सिख संगत के साथ साथ अन्य समाज के लोग शामिल रहेंगे l कार्यक्रम के विषय में विस्तार पूर्वक बताते हुए प्रगतिशील शिक्षक ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय शर्मा ने बताया कि धर्म, मानवीय मूल्यों, आदर्शों एवं सिद्धांत की रक्षा के लिए प्राणों की आहुति देने वाले श्री गुरु तेग बहादुर की याद में ट्रस्ट ने सिख समाज के सहयोग से कार्यक्रमों का आयोजन किया है l प्रातः 9 बजे आरंभ होने वाले इस कार्यक्रम सर्व प्रथम सुखमनी साहिब का पाठ होगा l इसके बाद जिले के समस्त गुरुद्वारा साहिब को आमंत्रित कर उनका सिरोपे एवं मोमेंटो से स्वागत सत्कार किया जायेगा l इस समारोह में शबद-कीर्तन, अरदास, भजन, एवं व्याख्यान के बाद दोपहर 1 बजे अटूट गुरु लंगर का आयोजन रखा गया है । कार्यक्रम संयोंजन समिति ने की तैयारियां – ट्रस्ट के सचिव डॉ. मनोज आफरिया एवं डॉ. जितेन्द्र भारद्वाज ने बताया कि इसके लिए जिले के सभी गुरुद्वारा साहिब एवं संगत से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की गई है l नगर के विभिन्न स्थानों पर सांगत के स्वागत के लिए तोरण द्वार लगाये जायेंगे l संगत के स्वागत के लिए रास्ते भर में पुष्पवर्षा का कार्यक्रम रहेगा l गुरु तेगबहादुर जी की शहादत पर सिख समाज से रागी जत्थे बुलाये गए हैं l कार्यक्रम के लिए गठित टीम में भीमसेन शर्मा, राकेश शर्मा, हितेंद्र बोहरा, योगेन्द्र यादव, अजय शर्मा, अमित शर्मा, बंसी लाल, अरविन्द कुमार, मुकेश दहिया और अनेक सदस्य रहे l सिख समाज नारनौल, गुरुद्वारा श्री सिंह सभा, एवं अन्य गुरुद्वारा साहिब ने भरपूर सहयोग के साथ इस कार्यक्रम के आयोजन का आश्वासन दिया है l कार्यक्रम के लिए नगर की समस्त समिक संस्थाओं, गणमान्य व्यक्तियों को आमंत्रित किया गया है l गुरुद्वारा सिंह सभा के सचिव सरदार सुरजीत सिंह अरोड़ा ने बताया की गैर सिख समाज द्वारा प्रथम बार इतने बड़े स्तर पर आयोजित इस कार्यक्रम से सामाजिक सौहार्द और भाईचारे की भावना को बल मिलता है l गुरु तेग बहादुर किसी धर्म विशेष के नहीं अपितु सम्पूर्ण मानवता के पूजनीय हैं l प्रगतिशील शिक्षक ट्रस्ट नारनौल के यह आयोजन बहुत ही प्रेरणादायी कार्यक्रम है l जिले का सम्पूर्ण सिख समाज इस कार्यक्रम में हर संभव मदद को प्रतिबद्ध है l सिख समाज के वरिष्ठतम सदस्य एवं गुरुद्वारा प्रधान सरदार सुरिन्दर सिंह चावला का कहना है कि प्रगतिशील शिक्षक ट्रस्ट नारनौल द्वारा श्री गुरु तेगबहादुर शहादत पर्व पर आयोजित किये जा रहे इस समारोह से गुरु जी के बलिदान, त्याग, हिन्दू धर्म की रक्षा के लिए उनकी शहादत को हमारी आने वाली पीढियां जान सकेंगी l नारनौल का सम्पूर्ण सिख समाज इस कार्यक्रम में बढचढ का भाग ले रहा है l

Comments


Upcoming News