जिले में अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ की जाएगी सख्त कार्यवाही : एडीसी

Khoji NCR
2022-11-10 10:41:56

नूंह 10 नवंबर : अतिरिक्त उपायुक्त आनन्द कुमार ने कहा कि जिले में किसी भी प्रकार का अतिक्रमण सहन नहीं किया जाएगा, जो भी व्यक्ति अतिक्रमण करे या करवाए उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इस कढ़ी में वीरवार को अतिक्रमण को हटाने के लिए उपमंडल फिरोजपुर-झिरका शहर का एडीसी आनन्द कुमार व एसडीएम दीपक बाबूलाल ने दौरा किया। एडीसी ने सभी दुकानदारों को निर्देश दिए है कि मार्किट के अंदर गंदगी न फैलाए और डस्टबिन का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि दुकानदारों को चेतावनी दी कि शहर में अतिक्रमण ने बढाए। एडीसी ने अतिक्रमण को लेकर खंड फिरोजपुर-झिरका का दौरा किया। उन्होंने शहर में जगह-जगह रेेहड़ी लगाने वालों को निर्देश दिए कि शहर में अतिक्रमण न करें और अपनी रेहड़ी के साथ डस्टबीन का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि शहर को साफ रखने का जिम्मेदारी हम सभी की बनती है, इसलिए जगह-जगह गंदगी न फैलाए और इक्टा होने वाले कुढे को नगरपालिका की गाड़ी में गीला कुढ़ा और सुखा कुढ़ा के लिए अलग-2 बॉक्स बनाए गए है। उन्होंने निर्देश दिए कि नालोंं की सफाई का काम हर हाल में पूरा करें। उन्होंने कहा कि बड़े नालों के अलावा दुकानदारों के सामने की नालियों की भी अच्छी तरह से सफाई की जाए। उन्होंने दुकानदारों को भी निर्देश दिए कि वे सफाई करते समय नगर परिषद का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि दुकानदार दुकानों के सामने बनी नालियोंं पर अतिक्रमण न करें। उन्होंने लाल कुआ चौक से तुरंत अतिक्रमण हटवाने के निर्देश दिए। उन्होंने सख्त चेतावनी दी कि अगर कोई दुकानदार सडक़ पर सामान रखता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाही की जाएगी। वहींं उन्होंने नागरिकोंं से भी आह्ïवान किया कि वे इस तरह से सडक़ोंं पर कूड़ा न डालें। शहर मेंं निर्धारित स्थानोंं पर कूड़ेदान रखे गए हैं। वहींं पर कूड़ा डालें। इसके अलावा कालोनियों में हर रोज कूड़ा गाड़ी आने के बाद उसी मेंं कूड़ा डालें। शहर की सफाई में नागरिकों का सहयोग जरूरी है। नागरिक भी अपनी जिम्मेदारी को समझें।

Comments


Upcoming News