पूर्व पति की मर्जी के खिलाफ बेटी संग अमेरिकी लौट रही थी महिला, पुलिस ने हिरासत में लिया

Khoji NCR
2022-11-09 11:36:44

वाशिंगटन सऊदी अरब ने एक अमेरिकी महिला को हिरासत में ले लिया है। अमेरिकी महिला अपने पूर्व सऊदी पति की आपत्तियों के चलते अपनी आठ वर्षीय छोटी बेटी के साथ अमेरिका वापस लौटने के लिए पिछले एक साल से

संघर्ष कर रही है। लेकिन सऊदी अरब के सख्त पुरुष संरक्षकता कानून की वजह से यह मुश्किल हो गया है। पुलिस हिरासत में अमेरिकी महिला वाशिंगटन स्थित फ्रीडम इनिशिएटिव के अनुसार, कार्ली मारिस को सोमवार को सऊदी अरब के उत्तर-मध्य बुरैदाह में एक पुलिस स्टेशन में बुलाया गया था, जिसे अभी तक रिहा नहीं किया गया है। अभी ये पता नहीं चल सका है कि कार्ली की बेटी उनके पास है या पति के पास दो दिया गया है। बता दें कि फ्रीडम इनिशिएटिव समूह मध्य पूर्व में गलत तरीके से हिरासत में लिए गए लोगों की वकालत करता है। सउदी सऊदी अरब रुकना चाहती थी महिला मारिस ने हाल में पत्रकारों से बातचीत में अपनी परिस्थितियों की चर्चा की थी। उसने 2019 में सऊदी अरब की यात्रा की थी, वह केवल कुछ समय के लिए बेटी के साथ सऊदी अरब रुकना चाहती थी। अमेरिकी दूतावास की मामले पर नजर अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने वाशिंगटन में मंगलवार को कहा कि रियाद स्थित हमारा दूतावास इस मामले पर नजर रखे हुए है। वे स्थिति का बहुत बारीकी से पालन कर रहे हैं। हालांकि, वाशिंगटन में सऊदी दूतावास और विदेश मंत्रालय ने टिप्पणी मांगने वाले ईमेल का तुरंत जवाब नहीं दिया।

Comments


Upcoming News