कुरुक्षेत्र में हो रहे हैं सबसे पुरानी श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत के तीन साल बाद चुनाव

Khoji NCR
2022-11-09 11:02:51

उप प्रधान पद पर तजुर्बे के साथ कार्य कर चुके समाजसेवी गोपालदास गोयल ने प्रधान पद के लिए दावा ठोका धर्मनगरी की सबसे पुरानी श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत का चुनाव 20 नवम्बर को होना है कुरुक्षेत्

, 9 नवम्बर(सुदेश गोयल) : श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत कुरुक्षेत्र की नई कार्यकारिणी का चुनाव 3 साल बाद होने जा रहा है। यह चुनाव रविवार 20 नवम्बर को थानेसर शहर में स्थित अग्रवाल धर्मशाला में होगा और उसी दिन शाम को नए प्रधान और कार्यकारिणी का परिणाम घोषित होगा। इस चुनाव में श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत के अनुभवी एव तजुर्बे के साथ प्रधान पद के दावेदार गोपालदास गोयल ने कार्यालय का उद्घाटन के उपरांत के अपने कार्यालय में पैनल के उम्मीदवारों के साथ बैठक करते हुए बताया कि उनका लक्ष्य अग्रवाल समाज के विकास एवं उत्थान का है। उन्होंने कहा कि समाज एवं पंचायत के अधूरे कार्यों को पूरा किया जाएगा। गोपालदास ने कहा कि अग्रवाल बिरादरी उनके सहयोगियों से जो उम्मीद लगाए बैठी है। उस पर खरा उतरेंगे। गोयल ने पैनल के उम्मीदवारों के बारे में बताया कि उपप्रधान पद के लिए राम कुमार गोयल, महासचिव पद के लिए भूषण पाल मंगल कोषाध्यक्ष पद के लिए विवेक गुप्ता, सह सचिव पद के लिए प्रमोद मित्तल एवं 7 कार्यकारिणी सदस्यों के लिए विकास बंसल, सतपाल गुप्ता ,प्रवेश सिगला, अमित गुप्ता ,भीम मित्तल ,सुधीर कंसल, सुमित गर्ग, अग्रवाल समाज के प्रधान एवं श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत के उप प्रधान पद के उम्मीदवार राम कुमार गोयल ने बताया कि श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत समाज की सबसे पुरानी संस्था है। इसी संस्था की करीब सौ साल पुरानी अग्रवाल धर्मशाला निर्मित है। इसी संस्था के अंतर्गत तीन धर्मशाला, दो स्कूल, होम्योपैथिक सेंटर, फिजियोथेरेपी सेंटर, पुस्तकालय इत्यादि विभिन्न सामाजिक गतिविधियों का संचालन किया जाता है। उन्होंने कहा कि समाज के सभी बुजुर्गों के आशीर्वाद एवं नौजवानों के सहयोग से श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत के अनुभव एवं तजुर्बे के साथ प्रधान पद के लिए गोपाल दास गोयल चुनाव लड़ रहे हैं। युवा अग्रवाल राजीव गर्ग ने कहा कि गोपालास गोयल के साथ कर्मठ एवं समाज के लिए निस्वार्थ भाव से काम करने वाले लोगों की पैनल टीम है। यह टीम निश्चित ही समाज एवं संस्था के विकास के लिए कार्य करेगी।

Comments


Upcoming News