डिटेक्टिव स्टाफ ने अवैध हथियार सहित एक दबोचा

Khoji NCR
2022-11-08 10:46:30

आरोपी से एक अवैध हथियार देशी कट्टा बरामद, पेश अदालत कर किए जेल की सलाखों के पीछे --इसके अलावा डिटेक्टिव स्टाफ ने जगह सरेआम सट्टा खाई वाली करते हुए भी एक युवक को किया काबू हथीन/माथुर : डिटेक्टिव

स्टाफ प्रभारी उप निरीक्षक सुरेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि राजेश दुग्गल आईपीएस पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में जिला पुलिस का अवैध हथियार धारकों की धरपकड़ का विशेष अभियान चला हुआ है, इसी कड़ी में गत 7 नवंबर 2022 को उनकी टीम में तैनात हेड कांस्टेबल सहुद अहमद ने विश्वसनीय सूत्रों से सूचना के आधार पर एयू स्मॉल बैंक NH-19 के सामने से एक नौजवान शक्स को अवैध हथियार सहित काबू किया। काबू किए गए आरोपी की पहचान मोहम्मद शहजाद उर्फ काला पुत्र मूवीन निवासी दोराजी थाना फिरोजपुर झिरका जिला नूह के रूप में हुई। तलाशी के दौरान आरोपी से एक कट्टा देशी मिला। बरामद अवैध हथियार को कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ थाना कैंप में शस्त्र अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपि को आज पेश अदालत किया गया, जहां अदालत ने आरोपी को बंद कारागार के सादर आदेश फरमाए। इसके अलावा डिटेक्टिव स्टाफ ने मुकदमा नंबर 701 दिनांक 07-11-2022 धारा 13A-3-67 Gambling Act थाना शहर में आरोपी नरेश पुत्र खिच्चू राम निवासी गुप्तागंज बाजार अहेरिया की चौपाल पलवल को दिनांक 07-11-22 को जगह सरे आम पर सट्टा खाई वाली करने पर नियमनुसार गिरफ्तार किया गया है, जो आरोपी के कब्जे से 1660 रुपए बरामद किये गये।

Comments


Upcoming News