मिंडकौला गांव में विश्व कैंसर जागरूकता दिवस पर किया रक्तदान

Khoji NCR
2022-11-08 10:45:27

हथीन/माथुर : विश्व कैंसर जागरूकता दिवस पर पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज ने हथीन मंडल के मिंडकोला गाँव मे स्थित गर्वमेंट गर्ल्स कालेज में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर में अने

लोगों ने रक्तदान किया साथ ही सैकड़ों बच्चियों सहित अनेक ग्रामिणों ने अपने रक्तचाप, हीमोग्लोबिन और ब्लड ग्रुप की भी जांच करवायी। शिविर का संयोजन पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंजके मुख्य संयोजक आर्यवीर लायन विकास मित्तल और सह संयोजक अल्पना मित्तल ने किया। कालेज के प्रधानाचार्य विनोद चौधरी ने शिविर का शुभारम्भ करते हुए कहा कि रक्तदान को महादान की संज्ञा दी गई है जो भी व्यक्ति रक्तदान करता है, वह अपने शरीर के अंश से किसी दूसरे को नया जीवन देता है। शिविर संयोजक अल्पना और विकास मित्तल ने सभी का धन्यवाद करते हुए बताया कि खुन के रिश्ते को दुनिया का सबसे अटूट बंधन माना जाता है और अपनी रगों में बहते खून के चंद कतरे `दान’ करके आप ऐसे अनजाने लोगों से भी खून का रिश्ता जोड़ सकते हैं, जो जरूरत के वक्त आपसे मिले इस तोहफे के दम पर नया जीवन पाकर उम्र भर आपका ऋणी हो जाता है शिविर को सुचारू रूप से चलाने के लिए डा.नरेश डागर,नेपाल सिंह, कमलेश,मनीषा, संजीव,पुजा, मनीषा, आशा, विकल्प, रुद्र आदि का विशेष योगदान रहा।

Comments


Upcoming News