लंदन में इमरान खान के समर्थक ने शरीफ के आफिस की दीवार को किया पेंट, जानें क्या लिखा

Khoji NCR
2022-11-08 09:51:30

लंदन, पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के एक समर्थक ने PML-N सुप्रीमो नवाज शरीफ के बेटे हुसैन के आफिस वाली बिल्डिंग की पूरी दीवार स्प्रे पेंट कर दी। ब्रिटेन में कानून के तहत आपराधिक तो

़फोड़ के अंतर्गत इसे गैरकानूनी माना जाएगा। ऐसा माना जा रहा है कि इमरान खान पर हुए जानलेवा हमले को लेकर नवाज शरीफ पर निशाना साधा गया है। ' आप इक चोर को नहीं मार सकते' सोमवार शाम को PTI (Pakistan Tehreek-e-Insaf) चेयरमैन इमरान खान के ब्रिटिश पाकिस्तानी समर्थक ने ट्विटर पर एक फोटो पोस्ट की जिसमें वे स्टैनहोप हाउस के बाउंड्री वाल के करीब खड़े हैं। इसी दीवार को स्प्रे पेंट किया गया है, इसपर लिखा है, 'You can't kill IK chor (आप इक चोर को नहीं मार सकते) ।' इमरान पर हुए जानलेवा हमले से भड़के समर्थकों ने पाकिस्तान से लंदन तक किया हंगामा पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर जानलेवा हमले के बाद लाहौर, पेशावर, इस्लामाबाद समेत ब्रिटेन की राजधानी लंदन तक विरोध प्रदर्शन हुआ। नाराज इमरान खान के समर्थकों ने लंदन में नवाज शरीफ के घर के बाहर भी विरोध-प्रदर्शन किया। लंदन स्थित नवाज शरीफ के आवास एवेनफील्ड हाउस (Avenfield House) के बाहर PTI कार्यकर्ता जमा हो गए। इन्हेांने पार्टी का झंडा ले लिया था और एक सुर में नवाज शरीफ और पाकिस्तान की वर्तमान सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। वर्तमान में लंदन रह रहे पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पार्टी PML-N के लोग अब भी राजनीतिक मामलों में मार्गदर्शन के लिए उनसे ही दिशानिर्देश लेते हैं।

Comments


Upcoming News