तावडू शहर में बीएएमएस डिग्री धारक डॉक्टर खोल कर बैठें अस्पताल,प्रशासन मौन।

Khoji NCR
2022-11-07 11:39:37

झोलाछाप डॉक्टर कर रहे प्रसव प्रक्रिया,जच्चा बच्चा की हो रही मौत। तावडू,07 नवंबर खोजी एनसीआर/अंकित मंगला। तावडू शहर में बड़ी संख्या में अस्पताल व क्लीनिक मौजूद हैं। लेकिन आधा दर्जन से ज्याद

शहर में झोलाछाप डॉक्टर हैं। जो की बिना किसी डिग्री व अनुभव के अस्पताल खोले हुए हैं।मोनू,राहुल,पूनम,सुनीता,रेनू व गुड्डी सहित आदि पुरुष व महिलाओ का कहना हे की शहर में झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार है। उन्होंने कहा की कुछ अस्पताल संचालकों के पास ना ही कोई डिग्री व ना ही कोई अनुभव है। जो की नियम कायदों को ताक पर रख प्रसव प्रक्रिया कर रहे हैं। साथ ही सड़क दुर्घटना सहित अन्य बीमारियों में लोगों से मन मर्ज़ी फीस वसूल कर रहे हैं। उन्होंने कहा की कुछ अस्पताल संचालकों के पास बीएएमएस की डिग्री हैं। जबकि बीएएमएस डिग्री धारक डॉक्टर अस्पताल नहीं खोल सकता। केवल आयुर्वेदिक उपचार कर सकता हैं। लेकिन शहर में तो प्रसव प्रक्रिया,ऑपरेशन सहित अन्य बीमारियों का इलाज़ कर मोटी फीस वसूली कर रहे हैं। इसी कारण शहर में प्रसव प्रक्रिया के दौरान जच्चा बच्चा की मौत के कई मामले हैं। डॉक्टरों को प्रसव प्रक्रिया का अनुभव न होने के कारण महिलाएं व बच्चों की मौत हो जाती हैं। वही परिजनों द्वारा विरोध करने पर अस्पताल संचालक चुप करा देते हैं।उन्होंने स्वास्थ्य विभाग भी सीधा निशाना साधते हुए कहा की सम्बंधित विभाग भी आंख मूंदे बैठा हुआ हैं। ----- "तावड़ू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रवर चिकित्सक देवेंद्र सोलंकी ने कहा की ये मामला उनके संज्ञान में अभी आया है। विभाग की टीम तैयार कर इन अस्पताल संचालकों पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।"

Comments


Upcoming News