सेवा ट्रस्ट यु के द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को किया सम्मानित।

Khoji NCR
2022-11-07 11:37:35

कुरुक्षेत्र,7 नवंबर (सुदेश गोयल): स्वस्थ भारत, स्वस्थ समुदाय अभियान के तहत सेवा ट्रस्ट यूके (भारत) के द्वारा राजकीय प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालय बहादुरपुरा में 180 से ज्यादा बच्चो को, मिडे डे म

ल वर्कर्स, सफाई कर्मचारी ओर चौकीदार को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए समान्नित किया गया। सम्मान समारोह की अध्यक्षता विधालय के मुख्याध्यापक रमेश चावला जी ने की| उन्होने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि सेवा ट्रस्ट द्वारा विधालय के बच्चो,व सफाई कर्मचारी,आंगनवाड़ी वर्कर को सम्मानित करने की जो मुहिम चलाई हुई है व बहुत ही प्रशंसनीय है सेवा ट्रस्ट यूके द्वारा जो कार्य किये जा रहे है वो बहुत ही सहरानीय है। थानेसर खंड कोऑर्डिनेटर राजेश सैन ने कहा की सेवा ट्रस्ट समाज में शिक्षा, रक्तदान, पौधारोपण, स्वास्थ्य और करियर काउंसलिंग के कार्य करने में हमेशा तत्पर है ट्रस्ट ने अपनी को-स्पोंसर डाबर इंडिया लिमिटेड की तरफ से समस्त बच्चो को डाबर का इम्यूनिटी बूस्टर गिफ्ट पैक उपहार स्वरूप भेंट किया गया जिसमे रियल जूस, व शैम्पू दिए गए। इस अवसर पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय बहादुरपुरा से मुख्याध्यापक राम कुमार जी, स्टाफ सदस्य प्रदीप जी ,सुभाष जी और कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के एजुकेशन विभाग से डॉ सुषमा अरोड़ा जी और उनके इंटर्नशिप के विद्यार्थी राहुल ,संदीप ,डिंपल पंकज ओर राजिंदर भी मौजूद रहे। उन्होंने भी सेवा ट्र्स्ट यूके इंडिया के कार्यो की सराहना की। राजेश सैन जी ने बताया कि कुरुक्षेत्र जिले में ये सब कार्य जिला कॉर्डिनेटर पवन मित्तल जी के मार्गदर्शन में चल रहा है। इस कार्य के लिये राष्ट्रीय चैयरमैन श्री नरेश मित्तल समय समय पर सेवा ट्र्स्ट के विस्तृत कार्यो के बारे में मीटिंग करते रहते है और कहते है कि हमे समाज मे स्वास्थ्य ओर शिक्षा पर ध्यान देने की आवश्यकता है।

Comments


Upcoming News