सोहना,(उमेश गुप्ता): स्थानीय नगरपरिषद स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 में अव्वल स्थान हासिल करने के लिए जी तोड़ प्रयास कर रही है तो धरातल पर शहर के विभिन्न वार्डों, गली-मोहल्लों और बाजारों में जगह-जगह लगे क
ूड़े के ढेर नगरपरिषद प्रशासन के स्वच्छता अभियान वाले दावों की झूठ की पोल खोलते हुए स्थानीय नगरपरिषद के स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 में अव्वल स्थान हासिल करने के लिए किए जा रहे प्रयासों को पलीता लगा रहे है। आज हालात ये है कि परिषद में कमरों के भीतर बैठकर स्थानीय परिषद अधिकारी चाहे मातहतों की बैठक लेकर उन्हे स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 में अव्वल स्थान हासिल करने के लिए जरूरी टिप्स दे रहे है लेकिन धरातल पर यह टिप्स मात्र दिखावा साबित हो रहे है। जागरूक लोगों का कहना है कि नगरपरिषद प्रशासन धरातल पर ईमानदारी से सफाई, स्वच्छता को बढ़ावा देने की बजाय आंकड़ों की कलाबाजी के सहारे स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 में अव्वल स्थान हासिल करने के लिए जी तोड़ प्रयास कर रही है। कहने को तो नगरपरिषद में सफाई कर्मचारियों की लंबी-चौड़ी फौज काम कर रही है लेकिन धरातल पर आधे से भी कम सफाई कर्मचारी मुश्किल से नजर आ रहे है। डयूटी वक्त में ना तो सफाई कर्मचारी अपनी वर्दी में होते है। ना ही अपने नाम की नेमप्लेट लगाकर डयूटी पर आते है और ना ही कोविड-19 से बचाव के लिए मुंह पर मास्क, सैनेटाइजर और सामाजिक दूरी का पालन कर रहे है।
Comments