चुनावी रंजिशो को भूलकर गांवो में शांति बनाने का कार्य करें पंच सरपंच: सतीश वत्स

Khoji NCR
2022-11-07 10:56:26

चिराग गोयल,फिरोजपुर झिरका: पंचायत चुनावों के नतीजे आने के बाद से ही गांवों में फैली अस्थिरता और सरपंच समर्थकों में निरंतर हो रहे लड़ाई झगडों के मामलों पर गंभीरता दिखाते हुए पुलिस उपनिरक्षक फ

िरोजपुर झिरका ने शनिवार की देर शाम स्थानीय थाना परिसर में नवनिर्वाचित नगीना खण्ड के गांवों के पंच सरपंचों की एक मीटिंग बुलाकर उनसे गांवों में शांति बनाए रखने की अपील की। पंचायत प्रतिनिधियों की मीटिंग को संबोधित करते हुए डीएसपी सतीश वत्स ने कहा कि पंचायत चुनावों के परिणामों के बाद से ही गांवों पक्ष तथा विपक्ष के लोगों में आपसी मनमुटाव पैदा हो गया है। कई जगह मामूली कहासुनी के बाद तकरार इतनी बढ़ी हैं कि सरपंच तथा हारे हुए पार्टी के समर्थकों में आपस में पथराव हुआ, जिनमें कई लोग घायल हो गए। इन झगड़ों की वजह से गांवों का माहौल खराब हुआ है। इन झगड़ों की वजह से जहां लोगों में आपसी मनमुटाव पैदा हो गया है, वहीं इनकी वजह से गांवों में अराजकता भी फैली है। तमाम मामलों को संज्ञान में रखते हुए सरपंचों के साथ मीटिंग का केवल इतना उदेश्य है कि निर्वाचित हुए सभी प्रतिनिधि बड़ा दिल दिखाकर गांवों में समन्वय बनाने का काम करें। लोगों में बढ़ी आपसी तकरार को तुरंत समाप्त करवाने का काम करें। यदि गांव में कोई लड़ाई पनप रही है तो उसे समाप्त करवाने में अहम भूमिका निभाने का काम करें। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से आह्वान करते हुए कहा कि वे अपने गांवों में पीस कमेटी का गठन कर उसकी सूची पुलिस को देने का काम करें, ताकि गांव में अस्थिरता फैलने पर पीस कमेटी के माध्यम से बड़ी विपदा को टाला जा सके। उन्होंने बताया कि प्रत्येक पंचायत में यह पीस कमेटी गठित की जाएगी। पीस कमेटी बनने के बाद थाना स्तर पर एक सम्मेलन बुलाया जाएगा। जिसकी अध्यक्षता स्वयं एसपी वरुण सिंगला करेंगे। उन्होंने कहा कई गांवों में महिला सरपंच चुनी गई हैं। महिलाओं को सरकार ने समाज में बराबरी का सम्मान दिया है। लोगों से अपील है कि वे भी महिला सरपंचों को उनकी भागीदारी निभाने का कत्र्तव्य पूरा करने दें। इस मौके पर नसीम नगीना, मुबारिक उलेटा, निजाम अटेरना शमशाबाद, खेमचंद बसई खान जादा, मुस्ताक मरोड़ा सहित काफी संख्या में समाजसेवी लोग उपस्थित रहे।

Comments


Upcoming News