रेवाड़ी। जब पानी सिर से ऊपर गया तो बुजुर्ग ने बहु - बेटे को यूं सिखाया सबक

Khoji NCR
2022-11-07 10:55:41

अपनी मेहनत की कमाई से बनाए घर का कटवा दिया बिजली कनेक्शन ब्यूरो, रेवाड़ी। यह खबर काफी उम्रदराज लोगों को नई राह दिखाने वाली और अपने माता पिता को तंग और परेशान करने वाली संतान के लिए भी एक नया संद

ेश देने वाली है। बता दें कि शहर के करीब 70 वर्षीय जयपाल उत्तम नगर में रहते हैं, जो काफी दिनों से अपने पुत्र व पत्रवधू की ज़्यादतियों से परेशान थे। काफी समझाने पर जब उनका पुत्र व उसकी पत्नी नहीं माने तो, उन्होंने सामाजिक कार्यकर्ता कैलाश चंद एड्वोकेट से सम्पर्क किया। अधिवक्ता के माध्यम से एसडीएम रेवाड़ी की अदालत में वाद दायर करके यह मांग की गई कि बुजुर्ग द्वारा अर्जित प्रोपर्टी, जोकि 2 मकान उत्तम नगर में हैं, उन्होंने खुद मेहनत करके खरीदी थी, जिसमे वे अपने परिवार के साथ रहने लगे। जब तक वे कमाकर पैसे घर लाते थे, पूरा परिवार उसकी सेवा करता था, परन्तु बुढ़ापा आते ही जब कमाई हुई, तो उनके परिवार ने इनकी सेवा करना बन्द कर दिया। उन्होंने बताया कि उनके पुत्र व उसकी पत्नी ने उसके घर पर कब्जा जमा लिया और किरायेदार भी रख लिए। इस बुजुर्ग ने अदालत से उसका मकान खाली निकालने का को आदेश जारी करने का आग्रह किया। जब उसकी बात नहीं सुनी गई तो बुजुर्ग जयपाल ने दूसरा रास्ता अपनाया कि जो मकान इनके नाम था, उसका बिजली कनेक्शन हटवा दें ताकि बिना बिजली इस घर में उसका पुत्र व पत्नी और किरायेदार भी मकान खाली करने पर मजबूर हो जाए। पीड़ित जयपाल ने इस मामले में अधिवक्ता कैलाश चंद के माध्यम से बिजली निगम को नोटिस भेजकर अपने मकान के बिजली कनेक्शन को हटवाने के लिए 15 दिन का समय कानूनी नोटिस भेजते हुए दिया। 3 नवम्बर को बिजली निगम ने यह काम कर दिया। जयपाल ने बताया कि उसने अपने घर का बिजली कनेक्शन हटवाने की गुहार साधारण प्रार्थना पत्र देकर लगाई थी मगर जब उसकी बात नहीं सुनी गई तो उसे बिजली निगम को कानूनी नोटिस देना पड़ा। अभी बुजुर्ग जयपाल अदालत के साथ अपने परिजनों के साथ अलग जंग लड़ रहा है। इसका परिणाम क्या होगा, यह तो वक्त बताएगा मगर ढ़लती उम्र और बदलते वक्त के साथ पुत्र और पुत्रवधु के बदले व्यवहार, बिजली निगम के कार्य व्यवहार और अदालत की कानूनी लड़ाई का सच वह जान गया है।

Comments


Upcoming News