हस्पताल की ओपीडी में 99 की हुई जांच में केवल 14 बुखार के मिले मरीज : राजीव नरवाल।

Khoji NCR
2022-11-07 10:54:53

खोजी/सुभाष कोहली कालका। दिनांक 06.11.2022 (रविवार) को उपमण्डल हस्पताल कालका के अधीन चल रहे डेंगू बुखार के मामलों पर लगातार शिकंजा कसते हुए वरिष्ट चिकित्सा अधिकारी डॉ.राजीव नरवाल के दिशा निर्देश मे

स्वास्थ्य निरीक्षक सन्दीप कुमार और जगत सिंह की सुप्रविजन में टीमें लगातार डेंगू पर शिकंजा कसने के लिए कोशिश कर रही हैं। सोर्स डिडक्शन एक्टिविटी से एरिया में बुखार के मामलों पर लगाम लगाने का काम किया है। जिससे कंटेनर इंडेक्स केवल 0.40 प्रतिशत रह गया। वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ.राजीव नरवाल ने बताया कि रविवार को आपातकालीन ओपीडी में 99 चेकअप के लिए आए मामलों में से केवल 14 बुखार के मरीज आए है। कालका पिंजौर हस्पताल के कुल 15 मरीजों की सीबीसी और पिंजौर कालका हस्पताल में डेंगू एलाइजा टेस्ट का आंकड़ा जीरो रहा। उपमण्डल हस्पताल कालका में 07 मरीज को एडमिट किया गया है, पिछले एडमिट मरीज में से 14 को डिस्चार्ज कर दिया और 1 मरीज को नागरिक हस्पताल पंचकुला के लिए रैफर किया गया है। स्वास्थ्य निरीक्षक सन्दीप कुमार अनुसार कालका एरिया के घरों में अब लार्वा बहुत ही कम मिल रहा है। इसको और भी कम करने के लिए घर-घर जाने वाली टीम डेंगू जागरूकता के पम्पलेट, हेल्थ टाक्स दे रही है। डेंगू से बचने के लिए लोगों को मोटिवेट कर रही है। डेंगू के कंटेनर और सोर्सेज को खत्म करने के लिए घर-घर जाकर, कर रही स्वास्थ्य विभाग की टीमों के साथ नगर परिषद की टीम फॉगिंग भी लगातार कर रही है। पानी इक्कठा होने से लार्वा हर छोटे से छोटे बर्तन में मिल सकता है जैसे बोतल का ढक्कन, बेकार पड़े छत पर जूते, टायर, दीवाली के दिये, कोई भी टूटा डिब्बा, गमला, बेकार हुई फूटबाल, प्लास्टिक फाइबर की शीट,आदि कोई भी कंटेनर में लार्वा पाया जाता है, इसलिए पानी को खुले में इकट्ठा ना होने दें।

Comments


Upcoming News