एसबीआई का एटीएम राम भरोसे, ना लाइट ओर ना ही सुरक्षा कर्मी की तैनाती।

Khoji NCR
2022-11-07 10:53:46

खोजी/नीलम कौर कालका। हाउसिंग बोर्ड कालका की मार्केट में स्थित एसबीआई का एटीएम पिछले काफी लंबे समय से राम भरोसे चल रहा है। एटीएम पर ना तो लाइट की व्यवस्था है और ना ही किसी सुरक्षा कर्मी की तैन

ती की हुई है। स्थानीय निवासी सुभाष चंद्र, रंजना शुक्ला, अशोक कुमार वेदी, संगीता चौधरी, पुरुषोत्तम कुमार, सीता, संजय, आशु, चन्द्रकान्त शर्मा, मनोज कुमार, राज ठाकुर, विपुल मंगला आदि का कहना है कि रात के समय एटीएम पर जाने वाले कार्ड धारकों को अपने मोबाइल की टॉर्च की रोशनी से पासवर्ड डालना पड़ता है, क्योंकि अंधेरे में एटीएम के कीबोर्ड के अक्षर दिखाई ही नहीं देते हैं। एटीएम की सुरक्षा के लिए बैंक द्वारा किसी भी सुरक्षा कर्मी की तैनाती नहीं की गई है। आपराधिक वारदातों को अंजाम देने वालों व लुटेरों द्वारा कई बार एटीएम मशीन को उखाड़ कर ले जाने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। बावजूद इसके एसबीआई प्रबंधन इस विषय पर कोई संज्ञान ना लेते हुए लापरवाही बरत रहा है। स्थानीय लोगों की बैंक प्रबंधन से मांग है कि जनहित में कार्ड धारकों की समस्याओं को गम्भीरता से लेते हुए एटीएम पर लाइट की व्यवस्था करवाई जाए तथा एटीएम मशीन व कैश की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जल्द ही सुरक्षा कर्मी की तैनाती करवाई जाए। संवाददाता द्वारा दिनांक 07-11-2022 को एसबीआई के क्षेत्रीय कार्यालय पंचकूला में सम्बंधित अधिकारी से बात करने पर उन्होंने बताया कि जल्द ही लाइट की व्यवस्था ओर सुरक्षा कर्मी की तैनाती करवा दी जाएगी।

Comments


Upcoming News