गांव माल्हाका में चुनाव में हारे प्रत्याशी ने रास्ते में घेर युवक पर किया जानलेवा हमला।

Khoji NCR
2022-11-07 10:53:00

तावडू,07 नवम्बर खोजी एनसीआर/अंकित मंगला। तावड़ू खंड में गत 2 नवम्बर को हुए सरपंच व पंच पद के चुनाव तो शांति पूर्ण हुए। लेकिन चुनाव में हारे प्रत्याशीयो ने फिलहाल जमकर बवाल मचाया हुआ है।गांव मा

्हाका में चुनाव में हारे प्रत्याशी ने वोट न देने के कारण एक पक्ष के युवक को रास्ते में घेर जान लेवा हमला व जान से मारने की धमकी दी।पुलिस ने अरसद की शिकायत पर 7 नामजद आरोपियों के खिलाफ़ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। निवासी गांव माल्हाका अरसद ने पुलिस को दी शिकायत में बताया की वह गत 2 नवम्बर को खंड की ग्राम पंचायत माल्हाका में चुनाव था। जिसमें सरपंच पद से लड़ रहा ज़ाकिर 184 वोटो से चुनाव हार गया। इसी रंजिश के चलते सुबह करीब 9:30 बजे जब वह घर से तावड़ू की तरफ़ आ रहा था। जभी आरोपियों ने सलाह मशवरा कर गांव माल्हाका से गुज़र रही रेलवे लाइन के नज़दीक उसका घेराव कर गाली गलौच करना शुरु कर दिया। चुनाव में हारे उम्मीदवार ज़ाकिर ने कहा की तूने और तेरे परिवार ने मुझे वोट नहीं दिया।जिसका तुझे मज़ा चखाता हूं। सभी आरोपी कुल्हाड़ी,सरिया,लोहे की एंगल व लाठी डंडों सहित लैस थे। आरोप हे की आरोपी ज़ाकिर ने हाथ में ली हुईं लोहे की एंगल से जान से मारने की नीयत से हमला किया। जब उसने अपना बचाव किया तो लोहे की एंगल कोहनी से नीचे लगी। सभी आरोपियों ने लाठी डंडों सहित अन्य हथियारों से जानलेवा हमला करना शुरू कर दिया। निवासी गांव माल्हाका सालिम व रुस्तम मौक़े पर पहुंच आरोपियों से बचाया। अन्यथा आरोपी उसे जान से मार देते। लेकिन आरोपी ज़ाकिर ने जाते जाते कहा की आज तो बच गया। अगर दोबारा मौक़ा मिला तो जान से मार दूंगा।सालिम उसे लेकर जैसे ही दरिया नम्बरदार की मार्किट व आरोपियो के तावड़ू शहर में बने मकान के समीप पहुंचा तो आरोपियों ने दोबारा घेराव कर जान से मारने की नीयत से हमला करना शुरू कर दिया। वहीं आरोपी दीना ने उसकी जेब में रखे दो हज़ार रुपए छीन लिए। मौक़े पर इकट्ठी हुई भीड़ ने आरोपियों से बचाया। वहीं आरोपियों ने उसे व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी। सभी आरोपी दबंग व अपराधिक प्रवृत्ति के लोग हैं। सदर थाना प्रभारी अरविंद कुमार का कहना हे की अरसद की शिकायत पर सात नामजद आरोपी वहीद, सौकत, दीना,हसन, ज़ाकिर व आरिफ सहित निजर के खिलाफ़ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।

Comments


Upcoming News