112 डायल करने पर मिलेगी सुरक्षा-फैमिली कार्ड से मिलेगी जरूरी सुविधाएं : डीसीपी धीरज सेतिया

Khoji NCR
2021-01-02 11:19:52

सोहना,(उमेश गुप्ता): साउथ जोन के डीसीपी धीरज सेतिया की माने तो नूतन वर्ष मेें शासन-प्रशासन ने लोगों की सुविधाओं के लिए जरूरी कदम उठाए है। नववर्ष के पहले महीने में 26 जनवरी से 112 डायल करने पर जरूरतम

ंदों को तुरंत सुरक्षा मिलेगी। जिसके लिए जिले में पुलिस प्रशासन को 70 नई इनोवा कार मिलने वाली है। पूरे राज्य में पुलिस का एक ही कंट्रोल रूम काम करेगा। इस सुविधा की शुरूआत गणतंत्र दिवस पर 26 जनवरी से होगी। खाद्य एवं पूर्ति विभाग में सोहना सर्कल प्रभारी इंस्पेक्टर उमेद सिंह का कहना है कि मौजूदा सरकार ने हर सरकारी काम में परिवार पहचानपत्र यानि फैमिली कार्ड जरूरी बना दिया है। सरकारी गल्ले की दुकानों पर पात्र परिवारों को फैमिली कार्ड अपडेट होने पर ही राशन की सुविधा मिलेगी। सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ लेने के लिए पात्रों का फैमिली कार्ड होना जरूरी बना दिया गया है।

Comments


Upcoming News