चरखी दादरी जयवीर फौगाट, 5 नवंबर, उपायुक्त प्रीति ने निर्देश दिए हैं कि सभी कर्मचारी निष्ठा से अपनी ड्यूटी का निर्वाह करें। लोकतांत्रिक प्रक्रिया को पूरा करवाने में तत्परता से सहयोग करना भी द
ेश की सच्ची सेवा है। जनता कालेज परिसर में आज चुनाव की तैयारियों का अवलोकन करते हुए उपायुक्त ने कहा कि पोलिंग पार्टियों को रवाना करने से पहले उनको दिए जाने वाले सामान की किट को एक बार जांच लें। किसी किट में ऐसा ना हो कि कुछ चीजें डलने से रह जाएं। यहां दादरी के एसडीएम व निर्वाचन पंजीयन अधिकारी नवीन कुमार अपने खंड के सभी बैलेट पेपर को हस्ताक्षर कर ईवीएम मशीनों में लगवा रहे थे। तकनीकी कर्मचारी ईवीएम को चेक करने का कार्य करते दिखाई दिए। एसडीएम नवीन कुमार ने कहा कि जिन कर्मचारियों की चुनाव में ड्यूटी है, वे आपसी सौहार्द व शांतिपूर्ण तरीके से मतदान प्रक्रिया को पूरा करवाएं। मतदाताओं को भी यह समझना चाहिए कि एक बार चुनाव हो जाने के बाद सभी को गांव में मिल-जुलकर रहना है। इस चुनाव को प्रतिष्ठा का प्रश्न बनाने की बजाय लोगों को गांव की सेवा और विकास के बारे में अपना ध्यान केंद्रित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पीठासीन अधिकारी कानून व सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखें। इस कार्य में ग्रामवासी भी अधिकारियों की अवश्य मदद करें। इस अवसर पर तकनीकी कर्मचारी अशोक कुमार, रविंद्र, नरेश कुमार, राकेश गोदारा, हवा सिंह, दर्शन, अजय गर्ग, राजेंद्र वर्मा इत्यादि उपस्थित रहे।
Comments