ईवीएम मशीनों में लगाए गए बैलेट पेपर, कर्मचारियों को टे्रनिंग देने का कार्य आज संपन्न चरखी दादरी जयवीर फौगाट, 5 नवंबर, पंचायत चुनाव के लिए तैयारियां अब तेज हो गई हैं। दादरी जिला में नौ नवंबर क
सुबह सात बजे जिला पार्षद और पंचायत समिति सदस्य पद के लिए मतदान प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसके लिए आज जनता कालेज परिसर में ईवीएम मशीनों पर बैलेट पेपर लगाए गए और उनकी जांच की गई। नौ नवंबर बुधवार को सुबह सात से शाम 6 बजे तक दादरी जिला परिषद की 11, बाढड़ा पंचायत समिति की 20, बौंद पंचायत समिति के 18, दादरी पंचायत समिति के 27 व झोझू पंचायत समिति के 23 वार्डों के लिए मतदान होगा, जिसमें कुल तीन लाख 42 हजार 892 मतदाता वोट डालेंगे। पंचायत चुनाव के लिए बाढड़ा ब्लॉक में 96, बौंद ब्लॉक में 96, दादरी खंड में 128 व झोझू ब्लॉक में 119 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। इनमें बाढड़ा खंड में कुल 76 हजार 733, बौंद में 69 हजार 989, दादरी में एक लाख पांच हजार 943 व झोझू खंड में नब्बे हजार 227 मतदाता हैं, जो कि 9 और 12 नवंबर को वोट डालेंगे। चारों खंडों के चुनाव कर्मचारियों और अधिकारियों को मतदान की व्यहारिक जानकारी व प्रशिक्षण देेने का कार्य आज पूरा कर लिया गया। हर एक बूथ पर एक पीठासीन अधिकारी, एक वैकल्पिक पीठासीन अधिकारी व दो पोलिंग ऑफिसर मौजूद रहेंगे। चुनाव प्रशिक्षण के उपरांत आठ नवंबर को दादरी के जनता कालेज, परसराम हेतराम स्कूल, एपीजे कालेज व जेडीकेडीईएस पब्लिक स्कूल में बनाए गए काऊंटिंग सैंटर से दादरी, बौंद, झोझू व बाढड़ा खंड के मतदान केंद्र के लिए पोलिंग पार्टियों को सामान देकर पुलिस सुरक्षा में रवाना किया जाएगा। चुनाव के लिए दादरी खंड के 46, झोझू ब्लॉक के 47, बाढड़ा खंड के 48 व बौंद ब्लॉक के 24 गांवों में एक हजार 756 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है और दस प्रतिशत अर्थात 176 कर्मचारियों को ड्यूटी के लिए रिजर्व में रखा गया है।
Comments