चुनाव के दौरान नियम अनुसार एक-एक कार्य को पूरा करें कर्मचारी : डीसी

Khoji NCR
2022-11-06 09:50:09

दादरी और बौंद ब्लॉक के चुनाव कर्मचारियों को दिया प्रशिक्षण चरखी दादरी जयवीर फौगाट, 5 नवंबर, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं दादरी की उपायुक्त प्रीति ने कहा है कि पंचायत चुनाव में सभी पीठासीन अधि

ारी व मतदान अधिकारी अपने कत्र्तव्य का निष्ठा के साथ पालन करें। जब तक ये चुनाव संपन्न नहीं हो जाते तब तक ड्यूटी दे रहे कर्मचारी और अधिकारी राज्य चुनाव आयोग के अधीन स्वयं को मानें। उपायुक्त आज जनता कालेज के सभागार में बौंद ब्लॉक के पीठासीन अधिकारियों व पोलिंग ऑफिसर्स को संबोधित कर रही थीं। चुनाव प्रशिक्षण के लिए बुलाए गए इन कर्मचारियों को उपायुक्त ने कहा कि चुनाव करवाने की पूरी प्रक्रिया निर्वाचन आयोग की ओर से परिभाषित होती है। उन्हीं नियमों के अनुसार सावधानी से हर एक-एक काम को सहजता से निपटाया जाए तो कोई परेशानी नहीं होती। फिर किसी प्रकार की समस्या कर्मचारियों को मतदान के दौरान आती है तो जिला प्रशासन सहायता के लिए तैयार है। प्रीति ने कहा कि सभी मतदान कर्मचारी व अधिकारी अपने एरिया के सैक्टर सुपरवाईजर और जोनल मैजिस्टे्रट का नंबर अवश्य अपने साथ रखे। उन्होंने कहा कि हर पीठासीन अधिकारी को यह ज्ञात होना चाहिए कि मतदान केंद्र पर उसे शांतिपूर्ण चुनाव करवाने के लिए क्या-क्या शक्तियां प्राप्त हैं। हर एक बूथ की मदद के लिए प्रशासन का पूरा तंत्र काम कर रहा होता है। इसलिए किसी भी परिस्थिति से घबराने की या तैश में आने की आवश्यकता नहीं है। चुनाव में हर एक कर्मचारी निष्पक्षता से अपनी ड्यूटी को निभाएं। किसी भी उम्मीदवार या राजनैतिक दल के प्रभाव में आकर या व्यक्तिगत अपेक्षाओं की वजह से काम ना करें। इससे कर्मचारी की चुनाव आयोग के पास शिकायत भेजी जा सकती है। जिसका जिम्मेदार वह स्वयं होगा। जनता कालेज सभागार में आज दादरी खंड के पीठासीन अधिकारियों और पोलिंग ऑफिसरों को भी मतदान करवाने की ट्रेनिंग दी गई। मास्टर ट्रेनर विकास राणा ने कर्मचारियों को बैलेट पेपर डलवाना, ईवीएम से वोट डलवाना, मॉकपोल करवाना, टेंडर वोट डलवाना, ईवीएम को सील करना, उसे खोलना आदि के बारे में विस्तार से समझाया। इस अवसर पर बौंद खंड के निर्वाचन अधिकारी व कृषि उपनिदेशक डा. बलवंत सहारण, नायब तहसीलदार रविंद्र, पंचायत अधिकारी जयवीर फौगाट, मा. देवेंद्र फौगाट, मा. दिनेश श्योराण इत्यादि उपस्थित रहे।

Comments


Upcoming News