बैंक में रक्तदान के साथ हुआ एक मुश्त निपटान शिविर

Khoji NCR
2021-01-02 11:18:34

हथीन/माथुर : सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक और पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज के सयुक्त तत्वावधान में आगरा चौक स्थित बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। बै

क ने साथ ही एक मुश्त निपटान शिविर का भी आयोजन किया। रक्तदान शिविर की अध्यक्षता सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक सतीश अग्रवाल और पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज के मुख्य संयोजक आर्यवीर लॉयन विकास मित्तल ने की और शिविर का संयोजन क्लब की सहसंयोजक अल्पना मित्तल और समाजसेवी श्री चंद देशवाल ने किया। शिविर का शुभारम्भ जी.डी. अग्रवाल, मुख्य प्रबंधक (रिकवरी), शैलेन्द्र गोपाल माथुर वरिष्ठ प्रबंधक, प्रशांत शर्मा वरिष्ठ प्रबंधक, जिला रेडक्रॉस सोसाइटी पलवल के प्रशिक्षण अधिकारी महेश मलिक, गोविन्द सिंह, डा. गरिमा मंगला, डा. प्रशांत गुप्ता ने किया। सतीश अग्रवाल ने स्वयं भी रक्तदान करके सभी रक्तदाताओं का धन्यवाद देते हुए कहा कि रक्त का दान सबसे बडा दान है। रक्त की एक बूंद किसी की अनमोल जिंदगी को बचा सकती है। हर व्यक्ति को अपने जीवन में रक्तदान अवश्य करना चाहिए। इससे शरीर में कोई कमजोरी नहीं आती। विकास मित्तल ने बताया कि स्वैच्छिक तौर पर रक्तदान करने वाला हर व्यक्ति बहुत ही जिम्मेवार सोच का इंसान होता है। वह व्यक्ति जरूरतमंद के प्रति अपनी जिम्मेवारी का अहसास समझते हुए ही अपने रक्त का दान करता है। शिविर में सरकारी ब्लड बैंक, लाईफलाइन चैरिटेबल ब्लड बैंक आदि की टीमों के द्धारा 38 युनिट रक्त एकत्रित किया गया। शिविर को सुचारु रुप से चलाने के लिए वीरव्रत, पंकज सिंह, रुपेन्द्र सिंह, राजपाल सिंह, पवन कुमार, भावना, राजेश, हरीश पालीवाल, प्रेम राज, मुकेश, विजय सिंह, सुरेन्द्र जग्गा, देव, अजय डागर, आर डी गुप्ता, मेनका, रायन सचदेवा आदि बैंक कर्मचारियों ने रक्तदान करने साथ साथ सहयोग भी किया।

Comments


Upcoming News