नई दिल्ली,अजय देवगन और तब्बू स्टारर सस्पेंस थ्रिलर फिल्म 'दृश्यम 2' का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। दृश्यम 2 के साथ एक बार फिर से विजय सलगांवकर का किरदार निभाने वाले अजय देवगन का मर्डर मिस्ट्री
केस दोबारा से ओपन होगा। हाल ही में 'दृश्यम 2' का पहला पोस्टर रिलीज किया गया था और अब फिल्म का टीजर ऑडियंस के सामने आ चुका है। लेकिन दृश्यम 2 के धमाकेदार ट्रेलर को लाने से पहले रिकॉल टीजर के साथ मेकर्स ऑडियंस की एक्साइटमेंट को डबल कर रहे हैं। अजय देवगन की फिल्म 'दृश्यम 2' का रिकॉल टीजर हुआ आउट 'दृश्यम 2' के मेकर्स ने हाल ही में फिल्म का रिकॉल टीजर यूट्यूब पर शेयर किया है। 1 मिनट 22 सेकंड के इस वीडियो में अजय देवगन की 'दृश्यम' के कई पुराने छोटे-छोटे क्लिप ऑडियंस के सामने टीजर के तौर पर पेश किए गए हैं, जिसे देखने के बाद एक बार मर्डर मिस्ट्री सस्पेंस थ्रिलर फिल्म की सारी पुरानी यादें ताजा कर दी है। लेकिन 55 सेकंड से लेकर 1 मिनट 3 सेकंड के बीच टीजर में विजय सलगांवकर कैमरे के सामने बैठे हुए अपना कन्फेशन करते हुए नजर आ रहे हैं। मेकर्स अपने 'दृश्यम' के इस रिकॉल टीजर के साथ फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
Comments