समीक्षा समिति की बैठक : जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त ने की बैंकर्स की प्रगति की समीक्षा

Khoji NCR
2022-09-28 12:00:08

नूंह , 28 सितंबर : लघु सचिवालय के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल में आयोजित जिला स्तरीय समीक्षा समिति में विभिन्न बैंकों की प्रगति की समीक्षा की गई। इस बैठक की अध्यक्षता अतिरिक्त उपायुक्त आनंद शर्म

ने की। अतिरिक्त उपायुक्त ने सभी बैंकर्स को निर्धारित लक्ष्य अर्जित करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त उपायुक्त आनंद शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री परिवार अंत्योदय उत्थान योजना की शुरूआत की है। इसका मुख्य उद्देश्य गरीब परिवारों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करना है। योजना के तहत जिला में अंत्योदय उत्थान मेलों का आयोजन किया गया है। इन मेलों के माध्यम से जिन परिवारों की आर्थिक स्थिति कमजोर है, उन परिवारों की आर्थिक स्थिति में सुधार करना है और उनकी वार्षिक आय एक लाख 80 हजार रुपये तक बढ़ानी है। इसके लिए सभी बैंकर्स प्राथमिकता के आधार पर आर्थिक स्थिति से कमजोर परिवारों के व्यक्तियों को शत प्रतिशत ऋण उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कृषि संबंधित लंबित सभी कार्यों को पूरा किया जाए और इसकी रिपोर्ट उपायुक्त कार्यालय में दें। अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि गरीब परिवारों व जरूरतमंदों को बैंक ऋण से संबंधित मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाए। उन्होंने कहा कि हमारा परम कर्तव्य बनता है कि गरीब परिवार व जरूरतमंदों की निस्वार्थ भाव से सहायता करें।

Comments


Upcoming News