अंतरराष्ट्रीय शूटिंग खिलाड़ी आरती राव ने किया सौंदर्यकरण निर्माण कार्यों का शिलान्यास।

Khoji NCR
2022-09-28 11:58:59

राव इंदरजीत के मंत्री रहते तावडू के विकास में नहीं होगी कमी:- आरती राव तावडू 28 सितम्बर।नगर के ढिढारा बाईपास पर बुधवार को नगर में मुख्य द्वार एवं मार्ग सौन्दर्यकरण निर्माण कार्यों के शिलान्य

स व लोकार्पण कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत की सुपुत्री आरती राव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई।कार्यक्रम के मौके पर बड़ी संख्या में राव इंदरजीत समर्थक और तावडू भाजपा टीम के पदाधिकारी व कार्यकर्ता सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। शिलान्यास व लोकार्पण कार्यक्रम में भाजपा कार्यकारिणी सदस्य एवं केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत की सुपुत्री आरती राव मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुई।जिन्होंने शिलान्यास एवं लोकार्पण कार्यक्रम का उदघाटन के अलावा नगर में एक राव तुलाराम पार्क का भी उद्घाटन किया।इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की सिरमथतला रैली के दौरान की गई घोषणा के अंतर्गत नगर सोहना- रेवाड़ी रोड ,नूंह पटौदी रोड के मुख्य द्वार एवं सौंदर्यकरण के निर्माण कार्यों पर 6 करोड से अधिक की राशि खर्च की जाएगी। केंद्र में राव इंद्रजीत सिंह के मंत्री होते हुए तावडू क्षेत्र को विकास में नहीं पिछड़ने दिया जाएगा।क्षेत्र की सभी मुख्य मांगो और विकास कार्यों को लेकर मंत्री गंभीर हैं।केंद्रीय मंत्री तावडू क्षेत्र सहित पूरे दक्षिण हरियाणा के विकास को लेकर मुख्यमंत्री के संपर्क में रहते हैं। उन्होंने बताया कि भारी व्यस्तता के चलते वह कार्यक्रम में उपस्थित नही हो सके।वही इस मौके पर मौजूद तावडू नगर पालिका चेयर पर्सन मनीता गर्ग ने बताया कि मुख्यमंत्री की सिरमथुरा रैली के दौरान की गई घोषणा के मुताबिक नगर के वार्ड 1 से 15 के मुख्य मार्गों का सौंदर्य करण का लोकार्पण हुआ है।इस मौके पर उन्होंने मुख्य अतिथि को एक मांग पत्र सौंपा।जिसमें नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत सोहना- बाईपास से पटौदी चौक सड़क के दोनों और व बिलासपुर मार्ग पर स्थित सीवर ट्रीटमेंट प्लांट तक नाला निर्माण की मांग की इसके अलावा नगर के बावला सड़क मरम्मत करवाने,शहर के कन्या विद्यालय में कमरा निर्माण सहित हुड्डा अधिकृत भूमि में दंत महाविद्यालय(डेंटल कॉलेज) सहित कुल 8 विशेष मांगों का पत्र सौंपा। जिस पर मुख्य अतिथि आरती राव ने उन्हें आश्वस्त किया कि जल्द ही इस मामले में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह द्वारा मुख्यमंत्री से पत्राचार किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान मौके पर उनके साथ पटौदी से पूर्व विधायक बिमला चौधरी, तावडू ब्लॉक समिति चेयरमैन नरेश यादव,पार्षद कृष्ण सहरावत,वरिष्ठ समाजसेवी आशीष गर्ग,सुरेश प्रधान,मुकेश सरपंच मोहम्मदपुर अहिर, जी एस सैनी, अहीर कालेज के निदेशक प्रोफेसर हंसराज, नगरपालिका धारूहेडl के उपप्रधान अजय ,तावडू भाजपा मंडल टीम व जन स्वास्थ्य विभाग के एसडीओ आबिद,बिजली विभाग के एसडीओ संदीप कुंडू, नगर पालिका एम इ मनीष सेहरावत,अभियंता राशिद सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Comments


Upcoming News