सोहना बार में 3 दिनों तक वर्क सस्पेंड। आरोपी गिरफ्तार न होने पर अनिश्चितकालीन होगी हड़ताल।

Khoji NCR
2022-09-28 11:38:43

सोहना/ बाबू सिंगला सोहना बार एसोसिएशन ने दो वकीलों पर हुए जानलेवा हमले को लेकर तीन दिन के लिए वर्क सस्पेंड किए जाने का ऐलान कर दिया है। उक्त वर्क सस्पेंड गुरुवार तक जारी रहेगा। पीड़ित वकीलों

पर तीन बार बदमाशों द्वारा हमला किया जा चुका है। वही बार ने चेतावनी दी है कि अगर नामजद आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी। विदित है कि सोहना न्यायिक अदालत में कार्यरत दो अधिवक्ताओं क्रमशः जयकरण खटाना एडवोकेट व पवन खटाना के परिजनों के साथ बीते सोमवार की रात्रि को मारुति कुंज,भोंडसी में बदमाशों द्वारा जानलेवा हमला किया गया था। बदमाशों ने दोनों वकील व उनके परिजनों के साथ जमकर मारपीट की थी तथा फायरिंग भी की गई थी। जिसमें वकीलों के कई परिजनों को चोटें लगने की भी खबर है। उक्त बदमाश काफी संख्या में थे। जो गाड़ियों में भरकर आए थे।बताते हैं कि इससे पूर्व बदमाश वकील व उनके परिजनों पर तीन बार जानलेवा हमला कर चुके हैं। जिसकी प्राथमिकी पीड़ित वकील व उनके परिजनों ने पुलिस को दे दी थी। जिस पर पुलिस ने करीब एक दर्जन नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था किंतु आज तक भी उनकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। जिसको लेकर सोहना बार के वकीलों ने एकजुटता दिखाते हुए पीड़ित वकीलों व उनके परिजनों के समर्थन में 3 दिनों की हड़ताल किए जाने की घोषणा कर दी है। जो गुरुवार तक जारी रहेगी। वकीलों ने चेतावनी दी है कि अगर आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार नहीं किया गया तो अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी। क्या कहते हैं बार प्रधान सोहना बार एसोसिएशन के प्रधान सोमवीर तंवर एडवोकेट बताते हैं कि दोनों वकील बार के सदस्य हैं जिन पर तीन बार हमला हो चुका है। बार एक परिवार है जिसमें सभी वकील एकजुटता के साथ सहयोग करते हैं। उन्होंने बताया कि पीड़ित वकीलों के समर्थन में बार ने 3 दिनों तक वर्क सस्पेंड की घोषणा की है।इसके अलावा अगर नामजद आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार नहीं किया गया तो बार के सभी वकील अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे।

Comments


Upcoming News