हथियार के बल पर लूट के मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

Khoji NCR
2021-01-02 11:11:55

पुन्हाना, कृष्ण आर्य अपराध जांच शाखा पुन्हाना ने अवैध हथियार के बल पर लूट करने के मामले में संलिप्त दो आरोपियों को मुखबिर की सूचना पर पलवल जिले के आलीमेव गांव से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दो

ों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस प्रवक्ता कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार दिनांक 9 सितंबर 2017 को शारदा प्रसाद पुत्र मदनलाल निवासी रिमारी (म.प्र.) को ओलैक्स एप साईट पर स्विफ्ट डिजायर गाङी दिखाकर व मोबाइल फोन द्वारा संपर्क करके उसे व उसके साथी अमित कुमार पुत्र महाबली निवासी खंजुआ जिला रिवा (म.प्र.) को 14 सितंबर को गांव शाहचोखा बस अड्डे पर बुलाया और वहां से उनको दो लङको द्वारा गाङी दिखाने के बहाने फार्मट्रैक ट्रैक्टर पर बिठाकर गांव फलैण्डी के पास पहाड़ की तरफ ले जाकर जहां पर पहले से ही मोटरसाईकिल पर तीन अन्य नौजवान लङके मौजूद थे । उपरोक्त पांचो आरोपियों ने मिलकर शारदा प्रसाद व अमित कुमार के साथ मारपीट करके व अवैध हथियार के बल पर 8,000 रुपये, घङी, बैग में रखे 1,50,000 रुपये व उनके तीन मोबाइल फोन को लूट लिया तथा फरार हो गये । शारदा प्रसाद की शिकायत पर पिनगवां थाने में संबन्धित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया। मामले में दो आरोपियों को पिनंगवा पुलिस द्वारा पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है तथा वारदात में प्रयोग किया गया फार्मट्रैक ट्रैक्टर व लूटे गये तीन मोबाइल फोनो में से दो मोबाइल फोन, एक घङी व 41,100 रुपये को बरामद किया जा चुका है । शुक्रवार को गुप्तचर की सुचना पर अपराध जांच शाखा पुन्हाना प्रभारी तरुण दहिया के नेतृत्व में गठित टीम ने मामले में अन्य सह-आरोपी फारुख पुत्र आसीन निवासी दोसरस जिला मथुरा (यू.पी.) हालाबाद गांव आलीमेव जिला पलवल व आजम पुत्र बहरा निवासी दोसरस जिला मथुरा (यू.पी.) को दबिश देकर गांव आलीमेव बस स्टैंड से काबू करने में सफलता हासिल की है । आरोपियों को नियमानुसार उपरोक्त मामले में गिरफ्तार करके पुछताछ की गई तथा शनिवार को अदालत में पेश करके वारदात में प्रयोग किये गये अवैध हथियार, लूटे गये रुपयों व अन्य सामान को बरामद करने के लिये एक दिन पुलिस रिमांड पर लिया गया है ।

Comments


Upcoming News