नई दिल्ली, टीवी इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस सना अमीन शेख (Sana Amin Sheikh) एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। एक्ट्रेस ने खुद खुलासा किया है उन्होंने अपने पति और डायरेक्टर एजाज शेख स
तलाक ले लिया है। इस कपल ने अपनी छह साल पुरानी शादी को हमेशा के लिए खत्म कर दिया है। सना 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी', 'प्रतिज्ञा', 'कृष्णदासी' जैसे टीवी सीरियल में नजर आ चुकीं है। 6 साल बाद लिया तलाक ईटाइम्स कि रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस ने बताया है कि- 'एक महीने एक-दूसरे को जानने के बाद हमने शादी करने का फैसला किया था। हम एक-दूसरे को पसंद भी करते थे।' 'हमारे पास भी समय नहीं था। हमारा शेड्यूल बहुत बिजी था इसलिए साथ समय बिता नहीं पाते थे। हमारे बीच कम्पैटिबिलिटी इशू थे। सना और एजाज दोनों ने इस शादी को बचाने की बहुत कोशिश की लेकिन वह सफल नहीं हो सके। कई बार की सुलह करने की कोशिश 'शादी के 6 साल बाद हम अलग हो गए। कई बार सुलह भी हुई क्योंकि हम शादी बचाना चाहते थे। जब दो लोग एक छत के नीचे खुश नहीं होते तो अलग हो जाना ही बेहतर है। जब हमें लगा कि अब इसे बचाने का कोई दूसरा रास्ता नहीं बचा है तो हमने अपनी-अपनी लाइफ में आगे बढ़ने का फैसला किया। हम दोनों आधारिक रूप से अलग हो चुके हैं।' शो के सेट पर हुई थी दोनों की मुलाकात इन दोनों की पहली मुलाकात 'कैसी ये यारियां सीजन 2' के प्रमोशनल शूट के दौरान हुई थी। पहले दोस्ती हुई फिर प्यार में बदल गई। 30 अगस्त साल 2015 को इन दोनों ने सगाई की थी।म इसके बाद 14 जनवरी, 2016 को इनकी शादी हो गई थी।
Comments