राज्यस्तरीय युवा उत्सव के विजेता लेंग राष्टï्र स्तरीय उत्सव में भाग

Khoji NCR
2021-01-02 11:11:15

राज्यस्तरीय आनलाईन युवा उत्सव की स्क्रीनिंग का कार्य हुआ आरम्भ, जिलास्तर पर प्रथम रहने वाली टीमों को होगा राज्यस्तरीय उत्सव के लिए चयन, विजेता प्रतिभागियों को किया जाएगा सम्मानित कुरुक्षे

त्र (सुदेश गोयल): राज्य स्तरीय आनलाईन युवा उत्सव की स्क्रीनिंग का कार्य शनिवार से कला कीर्ति भवन कुरूक्षेत्र में प्रारम्भ किया गया। इस उत्सव मे जिलास्तर पर आनलाईन 22 संास्कृतिक विधाओं में प्रथम स्थान पर रहने वाली टीमों का राज्य स्तर पर चयन किया जा रहा है। चयनित टीमे 7 से 9 जनवरी 2021 तक राष्ट्रीय युवा उत्सव मे आनलाईन व्यक्तिगत प्रदर्शन कर अपनी अपनी प्रतिभा के जौहर दिखायेंगे। खेल एंव युवा कार्यक्रम विभाग हरियाणा द्वारा आयोजित आनलाईन राज्य स्तरीय विजेता कलाकारों को विभाग द्वारा सम्मानित भी किया जायेगा। कोविड-19 की हिदायतो को देखते हुए वर्ष 2020-21 का राष्ट्रीय युवा उत्सव आनलाईन व वर्चुअल आधार पर आयोजित किया जा रहा है। विभाग के सयुक्त निदेशक धीरज चहल ने बताया कि इस बार हरियाणा प्रदेश के कलाकारों को अधिक से अधिक मंच प्रदान करने के लिए राज्य के सभी 22 जिलो में पोर्टल बनवाकर आनलाईन वीडियों आमंत्रित कि गई। विभाग के प्रधान सचिव योगेन्द्र चौधरी द्वारा राज्य के कलाकारों के लिए संसाधनो के सभी साधन जुटाकर अधिक से अधिक प्रतिभगिता के लिए योजना बनाई गई, जिसके परिणाम स्वरूप आनलाईन राष्ट्रीय युवा उत्सव में हरियाणा प्रदेश के हजारों कलाकारों ने अपना पंजीकरण करवाया। प्रधान सचिव द्वारा राज्य मे युवा गतिविधयो के विस्तार के लिए भी विशेष प्रयास किये जा रहे है। राष्ट्रीय युवा उत्सव के लिए नामित किये गये नोडल अधिकारी अनिल कौशिक ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल की युवा भारत की सोच को सार्थक करने के लिए कोविड-19 के चलते देश व प्रदेश के कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का विशेष अवसर प्रदान किया गया है। राज्य स्तर पर चयनित टीमे 7 से 9 जनवरी तक राष्ट्रीय युवा उत्सव में कोविड-19 की हिदायतो के अनुसार व्यक्तिगत प्रदर्शन करेंगी, जिन्हे आनलाईन भारत सरकार के लिंक पर भेजा जायेगा। 12 से 20 जनवरी तक राष्ट्र स्तर पर किया जायेगा चयन खेल एंव युवा कार्यक्रम अधिकारी बलबीर सिंह ने कहा की 7 से 9 जनवरी तक राष्ट्रीय युवा उत्सव के लिए भेजे जाने वाली वर्चुअल सांस्कृतिक विधाओं को 12 से 20 जनवरी तक राष्ट्र स्तर पर नामित निर्णायक मंडलो द्वारा चयन किया जायेगा। इसके उपरान्त राष्ट्र स्तर पर विजेता रहने वाले कलाकारों को भारत सरकार द्वारा सम्मानित किया जायेगा। युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित राष्ट्रीय युवा उत्सव में सभी प्रांतों के हजारों प्रतिभागी भाग लेंगे। राज्य व राष्ट्रीय युवा उत्सव मे भाग लेने वाले कलाकारों के लिए कोविड 19 की हिदायतो के अनुसार सभी व्यवस्थाये कर ली गई है।

Comments


Upcoming News