कुरुक्षेत्र,28सिंतबर(सुदेश गोयल): राजकीय प्राथमिक विद्यालय बारना जिला कुरुक्षेत्र में हरित भारत, हरित धरा अभियान के तहत सेवा ट्रस्ट यू के (इंडिया) के सहयोग से पौधारोपण किया गया प्रोग्राम का स
चालन विद्यालय के मुख्य शिक्षक जसबीर जी ने किया जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी श्री रामदिया गागट जी मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे उन्होने विद्यालय मे त्रिवेणी रोपित की ओर साथ ही बच्चो और ग्रामीणो को ज्यादा से ज्यादा पौधे लगवाने का आह्वान किया। उन्होने कहा कि हमारी प्रकृति ने हमें वो समस्त संसाधन तथा सुविधाएं प्रदान की है जो सुखी जीवन के लिए आवश्यक होती हैं | बिना कुछ लिए हमें प्रकृति से अनगिनत बहुमूल्य उपहार प्राप्त हुए हैं | इसलिए हमारा भी यह फर्ज बनता है कि हम भी इस प्रकृति को स्वच्छ बनाने के लिए पेड़ लगाएं |सेवा ट्रस्ट यूके इंडिया के जिला कोऑर्डिनेटर पवन मित्तल जी ने विद्यार्थियो को पर्यावरण के प्रति सजग होने और स्वच्छ बनाने के लिए प्रेरित किया | साथ ही कहा कि हमे विशेष अवसरों पर जैसे जन्मदिवस, विवाह समारोहों, सेवानिवृत्ति आदि पर पेड़ उपहार स्वरूप देकर लगवाने चाहिए | ‘विधालय प्रधानाचार्य रीटा बठला जी व ने सभी गाँववासियो व बच्चो को शपथ दिलाई की मिलकर पेड़ लगाएं, पर्यावरण को स्वच्छ बनाएं। विद्यालय स्तर पर प्रथम आने वाले विद्यार्थियो को जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी द्वारा सेवा ट्रस्ट यूके (इंडिया) की को-स्पोंसर डाबर इंडिया लिमिटेड की तरफ से डाबर की इम्यूनिटी बूस्टर किट उपहार स्वरूप दी गयी| इस अवसर पर सेवा ट्रस्ट यूके से राजेश सेन जी, दिलबाग सोथा जी,रमेश जी, सतपाल जी, राजीव जी, पूजा तायल जी, सुनील ,नरेश कुमार, व समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे
Comments