सेशन कोर्ट की स्थापना के लिए सेशन जज ने दादरी का किया दौरा

Khoji NCR
2022-09-27 11:54:38

पुराने लघु सचिवालय के भवन का कार्यालय के लिए निरीक्षण किया एसडीएम कार्यालय किया जाएगा शिफ्ट चरखी दादरी जयवीर फौगाट, 27 सितंबर, दादरी न्यायिक परिसर में जिला एवं सत्र न्यायाधीश का कार्यालय स

थापित करने के लिए आज भिवानी के जिला सेशन जज दीपक अग्रवाल ने स्थानीय पुराने सचिवालय की बिल्डिंग का अवलोकन किया। उनके साथ दादरी की उपायुक्त प्रीति भी मौजूद रहीं। भिवानी के जिला एवं सत्र न्यायाधीश दीपक अग्रवाल ने आज लघु सचिवालय की पुरानी बिल्डिंग का अवलोकन किया। इस भवन के भूतल पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश का कार्यालय स्थापित किया जाना है। उपायुक्त प्रीति के साथ जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने स्थानीय एसडीएम कार्यालय, एसडीएम कोर्ट, स्टेनो कक्ष, उप अधीक्षक कक्ष व अन्य कमरों का अवलोकन किया। उन्होंने प्रथम तल पर तहसीलदार कार्यालय को भी देखा। जिला एवं सत्र न्यायाधीश कार्यालय के लिए बड़ा स्थान चाहिए। इसीलिए भिवानी के सेशन जज ने दादरी में कार्यालय स्थापित करने के लिए इस स्थान का निरीक्षण किया है। उपायुक्त प्रीति ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश को कहा कि दादरी जिला में सेशन कोर्ट का स्थापित होना खुशी की बात है। यहां के अधिवक्ता और आम नागरिक भी चाहते थे कि दादरी में सेशन कोर्ट आ जाए तो बहुत से लोगों को अपने मामलों की सुनवाई के लिए भिवानी नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि न्यायिक विभाग को जिला एवं सत्र न्यायाधीश कार्यालय की स्थापना में पूरा सहयोग दिया जाएगा। हालांकि अभी यहां पर्याप्त स्थान नहीं है, इसके बावजूद सेशन कोर्ट को स्थापित किए जाने में प्रशासन की ओर से दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। दादरी लघु सचिवालय में पहुंचने पर नगराधीश नरेंद्र कुमार व दादरी बार एसोसिएशन के प्रधान सुरेंद्र मैहड़ा ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश दीपक अग्रवाल का स्वागत किया। इस अवसर पर उनके साथ अधीक्षक गगनदीप सिंह, उप अधीक्षक राजीव गौतम, धर्मपाल सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। बार एसोसिएशन प्रधान सुरेंद्र मैहड़ा ने भी जिला सेशन कोर्ट की स्थापना होने पर प्रसन्नता जताई है। उन्होंने कहा कि इससे अधिवक्ताओं को काफी सहूलियत होगी और उनके मुवक्किल की दादरी में ही सुनवाई हो सकेगी।

Comments


Upcoming News