पंजाब की आरती बजाज ने 50 लाख के सवाल पर किया क्विट, क्या आपको पता है सेना से जुड़े इस प्रश्न का उत्तर

Khoji NCR
2022-09-27 11:05:22

नई दिल्ली, अमिताभ बच्चन के क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन 14 में इस बार एक दिलचस्प कंटेस्टेंट ने एंट्री की, जो पंजाब से आई थीं। शो में उन्होंने बेहतरीन खेल खेला और 25 लाख रुपये जीत भी गईं, लेकिन 14

ां सवाल सामने आने पर वह थोड़ा परेशान हो गईं और जवाब न आने की स्थिति में उन्हें शो क्विट करना पड़ा। 50 लाख रुपये का यह सेना से जुड़ा हुए बेहद ही इंटरेस्टिंग सवाल था। 25 लाख रुपये का सवाल फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट जीतकर पंजाब की आरती बजाज चुग अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठीं। उनका परिचय देते हुए बिग ने बताया कि वह पंजाब ग्रामीण बैंक की सीनियर मैनेजर हैं। आरती ने होस्ट और दोस्त बिग बी के साथ शो में खूब मस्ती भी की और उनसे पंजाबी भी बुलवाई। शो में आरती ने अपनी लाइफ लाइन का इस्तेमाल करते हुए 13 सवालों का सही जवाब दिया। 25 लाख रुपये के लिए उनसे जो प्रश्न पूछा गया वह था- ‘इनमें से किस शहर ने ग्रीष्मकालीन ओलंपिक की मेजबानी की है लेकिन राष्ट्रमंडल खेलों की नहीं?’ लाइफ लाइन का सहारा लेते हुए उन्होंने सही जवाब ‘मॉन्ट्रियल’ दिया।

Comments


Upcoming News