सोहना/बाबू सिंगला लोगों को अपने स्वास्थ्य की जाँच समय समय पर करानी चाहिए। जिससे बीमारी होने पर इलाज मिल सके। यह बात प्रमुख समाजसेविका उषा शरण बागड़ी ने कस्बे में आयोजित स्वास्थ्य जाँच शिविर
ें लोगों के समक्ष कही है। इस अवसर पर उन्होंने यह भी कहा कि लोगों को पौष्टिक भोजन का सेवन करना चाहिए जिससे वे स्वस्थ रह सकें। इस शिविर में काफी संख्या में लोगोंने अपनी जाँच कराई। कस्बे के वार्ड नम्बर 9, जखोपुर में एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उदघाटन समाजसेविका उषा शरण बागड़ी ने फीता काटकर विधिवत रूप से किया था। उक्त शिविर चौपड़ा आई केअर सेंटर के सहयोग से आयोजित किया था। जिसमें मरीजों ने पहुँचकर अपने स्वास्थ्य की जाँच कराई। शिविर में ब्लड, आंखें, ईसीजी आदि की जाँच की गई तथा मरीजों की दवाइयां निःशुल्क प्रदान की थीं। इस अवसर पर समाजसेवी कार्तिक बागड़ी, डॉक्टर राहुल यादव, देशराज, डॉक्टर सुरेंद्र तनेजा, डॉक्टर कपिल चौपड़ा आदि के अलावा गणमान्य लोग भी मौजूद थे।
Comments