सोहना की बेटी ने तीरंदाजी में लहराया परचम। लोगों ने दी बधाई।

Khoji NCR
2022-09-23 12:23:23

सोहना/बाबू सिंगला मन में लग्न व दृढ़ इच्छा शक्ति हो तो कोई भी कार्य मुश्किल नहीं होता है। तथा ऐसा व्यक्ति अपनी मेहनत के बल पर समाज में सम्मान प्राप्त करता है। उक्त बात को चरितार्थ किया है सोहना

कस्बे की रहने वाली छात्रा कनिका सैनी ने। जिसने राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में सिल्वर मैडल जीत कर अपना परचम लहराया है। छात्रा कनिका सैनी सोहना के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्रा है। वहीं छात्रा की जीत पर कस्बेवासियों, शिक्षकों व कोच ने बधाई दी है। विदित है कि गत दिनों हरिद्वार में ओपन सब जूनियर व सीनियर तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। उक्त प्रतियोगिता राष्ट्रीय स्तर की थी। जिसका आयोजन हरिद्वार तीरंदाजी एसोसिएशन द्वारा किया था। जजसमें सोहना कस्बे की छात्रा कनिका सैनी ने भी भाग लिया था। तथा सभी खिलाड़ियों को पछाड़ कर सिल्वर पदक पर कब्जा जमा लिया है। कनिका ने रैंकिंग राउंड में 14वीं रैंक प्राप्त की थी। एलिमिनेशन राउंड नॉक आउट मैच में असम के खिलाड़ी को 4-6 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया था। उसके बाद सेमीफाइनल मैच हरिद्वार के खिलाड़ी से भिड़ा। जिसको कनिका ने 3-7 से पराजित करके फाइनल में पहुँच गई। वहीं फाइनल मैच उत्तरप्रदेश के खिलाड़ी से भिड़ा जिसमें कनिका ने टक्कर देते हुए 6-4 से सिल्वर मैडल पर अपना कब्जा जमा लिया था। बता दें कि कनिका सोहना के खेल स्टेडियम में तीरंदाजी कोच भगवत सिंह से कोचिंग ले रही है। जो प्रतिदिन करीब 5 घण्टे प्रैक्टिस करती है। छात्रा की इस जीत पर अभिभावकों, शिक्षकों में भारी खुशी है। कनिका भी खुशी से फूली नहीं समा रही है। लोगों ने दी मुबारक कस्बे की छात्रा कनिका सैनी के सिल्वर मैडल जीतने पर लोगों ने खुशी व्यक्त की है। सोहना एसडीएम जितेंद्र गर्ग, कोच भगवत सिंह, खेल विभाग डिप्टी डायरेक्टर गिरिराज, जिला खेल व युवा कार्यक्र्म।अधिकारी संधू बाला आदि के अलावा एडवोकेट धर्मचंद सैनी, सैनी सभा प्रधान नरेश गहलोत, व्यापार मंडल प्रधान अशोक गर्ग, पार्षद नीरज सिंगला, पार्षद सुनीता गर्ग, भाजपा नेता मुकेश सैनी आदि ने कनिका सैनी की जीत पर बधाई दी है। Attachments

Comments


Upcoming News