सोहना/बाबू सिंगला सोहना कस्बे व क्षेत्र में हुई तेज मूसलाधार बारिश ने सभी सरकारी विभागों की पोल खोल कर रख दी है। बारिश ने सब कुछ अस्त व्यस्त कर डाला है। लोग बिजली, पानी को तरस रहे हैं। जो खबर लि
खे जाने तक भी बहाल नहीं हुए हैं। वहीं बरसात से कस्बे के सभी रास्ते बंद होकर रह गए हैं। जिससे लोग अपने घरों में ही कैद होकर रह गए हैं। सड़कों पर पानी निकासी न होने से कई कई फुट तक पानी खड़ा हुआ है। कस्बे में गुरुवार को लगातार हुई मूसलाधार बारिश से बिजली व पानी आपूर्ति ठप्प होकर रह गई है। बारिश ने सभी मार्गों को बन्द कर डाला है। जहां पर कई कई फुट तक पानी खड़ा हुआ है। जिसमें से निकलना मुश्किल हो रहा है। ऐसा होने से नागरिकों में भारी रोष व गुस्सा पनप रहा है। प्रशासन के दावे फेल कस्बे में प्रशासन के सभी दावे फेल होकर रह गए हैं। परिषद विभाग सफाई व पानी निकासी पर करोड़ों रुपये की राशि खर्च कर चुका है। किंतु उक्त राशि पानी में बह कर रह गई है। कस्बे के अस्पताल मार्ग, बस स्टैंड मार्ग, पुरानी सब्जी मंडी आदि स्थानों पर कई कई फुट तक पानी खड़ा है। हार्वेस्टिंग सिस्टम फेल गत दिनों नगरपरिषद द्वारा लगाए हरवेस्टिंग्स सिस्टम फेल हैं। जिनमें बरसाती पानी नहीं जा रहा है। जो बन्द पड़े हुए हैं। विभाग ने उक्त हरवेस्टिंग्स पर करोड़ों रुपये की राशि खर्च की है। क्या कहते हैं नागरिक कस्बे के प्रबुद्ध नागरिक कांग्रेसी नेता सतबीर पहलवान, व्यापारी अनुज गुप्ता, एडवोकेट अनुराग जिंदल, एडवोकेट मनोज गोयल, योगी समाज प्रधान सुरेंद्र योगी पालू, समाजसेवी अमित गर्ग, आनंद गर्ग, तरपेश गोयल आदि ने कस्बे में पानी निकासी समस्या से जल्द ही निजात दिलाने को कहा है।
Comments