क्षेत्र में बढ़ती सर्दी ने बढ़ाया ठंड का कोहराम।

Khoji NCR
2021-01-02 09:51:02

चिराग गोयल , फिरोजपुर झिरका।:- लगातार पिछले 3 दिनों से सर्दी बढ़ने पर क्षेत्र में ठंड का माहौल बन गया, और क्षेत्र में धुंध का माहौल कायम हो गया है, अचानक कूल बढ़ने पर लोगों ने अपने घरों मैं पड़ी ल

ड़ियों की आँच जलाकर अलाव लेना शुरू कर दिया हैं। अचानक बढ़ती ठंड को लेकर लोगों ने अपने बाहर जाने के सफर भी रद्द कर दिए हैं,बदलते ठंड से मौसम के मिजाज को देखते हुए तापमान की कमी नजर आई।आम दिनों में तापमान 28 से 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा रहा था वही मेवात क्षेत्र में शनिवार को ठंड का पारा 15 डिग्री सेल्सियस है, जोकि लोगों का यह भी कहना है कि ठंड ज्यादा बढ़ सकती है। आपको बताते चलें अचानक ठंड से मौसम का मिजाज बदलने से किसानों की फसलों को काफी फायदा हुआ है, दिसंबर के महा से ही ठंड का पारा गिरता नजर आ रहा है, ठंड के कारण क्षेत्र के लोग प्रभावित नजर आ रहे हैं। कई जगहों पर तो ठंड के कारण लोग सिर दर्द, सीने में दर्द व बच्चों में बुखार व खांसी व उल्टी होने के मामले प्रकाश में आए हैं, इस बारे में स्वास्थ्य विभाग के सीएमओ डॉ कृष्ण कुमार केके ने बताया कि ठंड से होने वाली बीमारियों से बचने के लिए डॉक्टर से सलाह लेना सुनिश्चित करें, सर्दी से बचने के लिए किसी प्रकार की लापरवाही ना बरतें और गर्म कपड़ों का उपयोग करें।

Comments


Upcoming News