महिलाएं बंद कर दें घरों में प्लास्टिक का प्रयोग करना - गीता

Khoji NCR
2022-09-23 10:45:36

चरखी दादरी जयवीर फौगाट, 22 सितंबर, प्लास्टिक का प्रयोग ना कर, घरों में माताएं, बहनें कपड़ों वाले थैलों का इस्तेमाल करें। सिंगल यूज प्लास्टिक के उत्पाद जैसे डिस्पोजल, पानी की बोतल, पॉलिथिन का घर

में आना कतई बंद कर दें। गांव छपार और झोझू में महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से आयोजित की गई श्रेष्ठ माता प्रतियोगिता में जिला कार्यक्रम अधिकारी गीता सहारण ने ये शब्द कहे। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक का प्रयोग स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है। इसके स्थान पर कपड़े के थैले का प्रयोग करें। घर में महिलाएं पौष्टिक आहार के साथ-साथ सफाई का भी ध्यान रखें। छपार और झोझू में आयोजित हुई प्रतियोगिताओं में गांव झोझूकलां, झोझू खुर्द, गुडाना, रामलवास, गोकल, छपार, रासीवास, नरसिंहवास, बरसाना, सारंगपुर तथा पैंतावास खुर्द की माताओं ने अपने बच्चों के साथ भाग लिया। प्रतियोगिता में बच्चों के स्वास्थ्य की जांच कर श्रेष्ठ माता का नकद पुरस्कार दिया गया। गांव छपार की गलियों में महिलाओं ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ पोषण जागरूकता रैली निकाली और जंक फूड की जगह घर के पकवान खाने पर जोर दिया। कार्यक्रम में सुपरवाईजर दीर्घा, सुमनलता, खंड समन्वयक रिंकू, एएनएम नरेश, राजबाला, रेखा इत्यादि उपस्थित रहीं।

Comments


Upcoming News