*भोलेनाथ ग्रूप नारनौल* द्वारा गायो मे फैल रही लंपी नामक बीमारी को सही करने के लिए प्रयास निरंतर जारी है

Khoji NCR
2022-09-23 10:44:47

नारनौल एनसीआर हरियाणा (अमित कुमार यादव)÷ ग्रूप द्वारा बेसहारा घूम रही गऊऔ पर दवाई का छिड़काव किया जा रहा है, गऊऔ की इतनी अधिक दुर्दशा को देखते हुए *भोलेनाथ ग्रूप* द्वारा चलाई जा रही यह मुहिम अब

और तेज कर दी गई है, भोलेनाथ ग्रूप द्वारा *बुधवार को किला रोड, पीजी कॉलेज, मोहल्ला रावका, सरकारी हस्पताल, रेलवे स्टेशन, गुरूनानकपुरा, पीरआगा, महता चौक, पुरानी कचहरी, सुभाष स्टेडियम, खडखडी, तालाब बहादुर सिंह, सैन चौक, मसानी माता मंदिर तथा मनू नगर* मे मौजूद सभी गऊऔ पर दवा का छिड़काव किया गया।। *भोलेनाथ ग्रूप* की पुरी टीम अपनी पूरी निष्ठा से गऊ सेवा मे लगी हुई है। *भोलेनाथ ग्रूप* के प्रधान मनीष सैनी ने बताया की गऊ मे फैल रही ये भयानक बीमारी अब बहुत ही गंभीर रूप ले चुकी है, इस बीमारी से ग्रसित गऊऔ की स्थिति इतनी अधिक दयनीय हो गयी है कि उनकी और देखते ही हमारी आत्मा तडप उठती है सरकार को इस बीमारी की तरफ अच्छे से ध्यान देना ही होगा क्योकि अब स्थिति बहुत ही गंभीर हो गई है, हमारे हिंदू धर्म मे गऊ को मां का दर्जा प्राप्त है तो क्या हम अपनी मां को इस दयनीय हालत मे छोड सकते है?, गऊ हम इंसान की तरह ना ही चिकित्सक के पास जा सकती है और न ही अपनी परेशानी हमे बता सकती है, कृप्या आप एक बार बीमार गऊ के नेत्र की तरफ देखे आपको शायद उसकी तकलीफ का कुछ अंदाज तो लगेगा, आज इंसान इतना पत्थर दिल हो चुका है कि किसी बीमार गऊ को देखते हुए उसके बगल से निकल जाएगे पर कुछ करेगे नही और कुछ लोग सिर्फ वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल देते है पर करते कुछ नही, ऐसे लोगो से हमारी गुजारिश है कि हमे स्वयं आगे बढ कर गऊ सेवा करनी ही होगी ।। हमे खुद आगे आना होगा, अगर किसी नेक कार्य मे एक कदम उठाएगे तो पीछे 100 कदम स्वतः जुड जाएगे , इसलिए किसी दूसरे की पहल का इंतजार ना करते हुए स्वयं आगे आये और हमारे हिन्दू धर्म मे सबसे पूजनीय गऊ मां का जीवन बचाए।। कोइ भी इंसान जिसके अंदर थोडी बहुत भी इंसानियत जिन्दा है तो वो इस विकट परिस्थिति मे आगे आकर गऊ मां को जरूर बचाए । इस कार्य मे भोलेनाथ ग्रूप के प्रधान मनीष सैनी के साथ पंकज भोले, अजय वर्मा, पंकज स्वामी, कुनाल भारद्वाज, विक्रम चौधरी, विजय, संदीप, प्रवीण सोनी, दीपक, समीर, यश, हर्षित आदि सदस्य मौजूद रहे।। *भोलेनाथ ग्रूप* की इस मुहिम मे ग्रूप के कम उम्र के सदस्य भी पूरी लगन से लगे हुए है।। *भोलेनाथ ग्रूप* सदैव गऊ सेवा मे तत्पर है तथा गऊ के लिए चलाया गया यह अभियान तब तक नही रूकेगा जब तक गऊऔ की स्थिति सामान्य नही हो जाती, प्रतिदिन दोपहर तथा शाम को गऊऔ पर दवाई का छिड़काव तथा उनके इलाज के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा।।

Comments


Upcoming News