सरकार प्रत्येक कर्मचारी को रोजगार सुरक्षा, वेतन सुरक्षा व सामाजिक सुरक्षा प्रदान करे : ब्रह्म प्रकाश।

Khoji NCR
2022-09-23 10:43:06

खोजी/नीलम कौर कालका/पिंजौर। हर कर्मचारी को चाहिए तीन सुरक्षा, ये शब्द ब्रह्म प्रकाश जिला मंत्री भारतीय मजदूर संघ ने श्रम दिवस व श्री विश्वकर्मा जंयती के अवसर पर कर्मचारियों को सम्बोधित करते

हुए कहे। उन्होंने कहा कि भारतीय मजदूर संघ सभी राज्य सरकारों व केंद्र सरकार से मांग करता है कि वे प्रत्येक कर्मचारी को रोजगार सुरक्षा, वेतन सुरक्षा व सामाजिक सुरक्षा प्रदान करे ताकि छोटे से छोटा कर्मचारी भी अपना व परिवार का जीवनयापन कर सके। उन्होंने नये चार श्रम कानूनों में वेतन कोड व सामाजिक सुरक्षा कोड का स्वागत किया व दो अन्य इंडस्ट्रियल रिलेशन कोड व यूनियन कोड के अनेक प्रावधानों का विरोध किया। इनमें प्रमुख हैं थ्रेसाल्ट नियम, जिसमें कर्मचारियों की संख्या 100 से बढ़ाकर 300 की जा रही है, इससे उधोग बंद करने आसान होंगे। ऐसे ही कुछ क्षेत्रों यूनियन गठन से मनाही की गई है, जब यूनियन ही नहीं होगी तो मजदूरों के हितों की रक्षा कैसे होगी और एक है फिक्स टर्म जाब। उन्होंने भगवान विश्वकर्मा जी के जीवन व उनका श्रमिक वर्ग से जुड़ाव के बारे में भी बताया। उन्होंने बताया कि भगवान विश्वकर्मा वास्तु, शिल्प व तकनीक के देवता माने जाते हैं। भारतीय मजदूर संघ श्री विश्वकर्मा जंयती के दिन ही राष्ट्रीय श्रम दिवस मनाता है। हरियाणा सरकार ने भी गुरुग्राम मे प्रदेश स्तरीय श्रम दिवस का आयोजन किया जिसमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल, मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर भामसंघ मंड़ल सचिव जय प्रकाश मित्तल ने कर्मचारियों को सम्बोधित किया। इस अवसर पर मुख्यरुप से रमेश कुमार, पूर्णचंद, प्रेमकुमार आदि उपस्थित रहे।

Comments


Upcoming News