पुलिस प्रशासन ने हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस पर हरियाणा के रणबाकुरों शहीदों को याद कर दी श्रद्धांजलि

Khoji NCR
2022-09-23 10:41:20

पुलिस लाइन पलवल में आयोजित रक्तदान शिविर में पुलिस कर्मियों ने बढ़-चढ़कर स्वैच्छिक किया रक्तदान, तोड़ा रिकॉर्ड हथीन/माथुर : हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस के अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक पलवल श्री र

जेश दुग्गल ने कहा कि आज हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस मनाया जा रहा है। आज के दिन राव तुलाराम सहित सभी ज्ञात-अज्ञात शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों की याद में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं और उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है। बता दें कि यह दिन 1857 में प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के महानायक अमर शहीद राव तुलाराम की शहादत पर मनाया जाता है।उन्होनें बतलाया कि राव तुलाराम का जन्म रेवाड़ी के रामपुरा में 9 दिसंबर 1825 को हुआ था। उस वक्त उनके पिता राव पूर्ण सिंह का रेवाड़ी (अहीरवाल) में राज था। राव तुला राम जब 14 साल के थे तब उनके पिता का देहांत हो गया था। उसके बाद 14 साल की उम्र में ही उन्होंने राज गद्दी संभाल ली। लेकिन पिता की मौत के बाद अंग्रेजों ने उनकी रियासत पर धीरे-धीरे कब्जा कर दिया । अंग्रेजी हुकूमत से टक्कर लेने की ठान राव तुलाराम ने अपनी सेना तैयार की। 1857 के विद्रोह की आग जब मेरठ तक पहुंची तो वो भी इस क्रांती में कूद पड़े। राव तुलाराम और उनके भाई के नेतृत्व में रेवाड़ी की सेना ने अंग्रेजी हुकूमत की नाक में दम कर दिया और रेवाड़ी व उसके आस-पास के कई इलाकों पर कब्जा कर लिया। इस महासंग्राम के दौरान 23 सितंबर 1863 को उन्होंने काबुल में अंतिम सांस ली। आजादी की आवाज को बुलंद करने वाले इस महान योद्धा का अभूतपूर्व योगदान कभी भी नहीं भुलाया जा सकता । राव तुला राम ने भारत को आजाद कराने में महत्वपूर्ण योगदान दिया था । हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस के अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक राजेश दुग्गल का कहना है कि शहीदों की गौरवगाथाएं हमें अपनी समृद्ध विरासत की सदैव याद दिलाएंगी। देश की आन-बान की रक्षा के लिए जब भी जरूरत पड़ी हरियाणा की माटी के रणबांकुरे देश के लिए शहीद हो गए । आज भी प्रदेश का युवा वर्ग देश सेवा में अवसर के लिए तत्पर ही नहीं रहता बल्कि देश सेवा का मौका मिलने पर स्वयं को गौरवांवित भी महसूस करता है। मातृभूमि के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों की शहादत आने वाली पीढ़ियों के लिए हमेशा प्रेरणास्रोत रहती है। उन्होंने कहा जिला पुलिस विभाग महान शहीदों के सपनों को साकार करने के लिए दिन रात अपराध पर काबू कर सेवा सुरक्षा सहयोग के नारे के साथ निरंतर आगे बढ़ रही है । 👉हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस के अवसर पर नवजीवन चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में थैलेसीमिया पीडित बच्चों के लिए आयोजित रक्तदान शिविर में बतौर मुख्यअतिथि कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को किसी भी जरूरतमंद के लिए रक्तदान अवश्य करना चाहिए, क्योंकि रक्तदान सबसे बड़ा दान है। उन्होंने कहा कि मनुष्य के अलावा रक्त का कोई अन्य विकल्प नहीं है। थैलेसीमिया पीडित रागियों व दुर्घटनाग्रस्त लोगों की जान बचाने के लिए हमें रक्तदान कर इस पुण्य में भागीदार होना चाहिए। उन्होंने कहा कि रक्तदान बहुत बड़ा पुण्य का काम है आपका दान किया हुआ रक्त किसी के बहुमूल्य जीवन को बचाता है इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में रक्तदान जरूर करना चाहिए। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने जीवन में अब तक 17 बार रक्तदान किया है। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से शरीर पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ता बल्कि इससे खून साफ होता है जिससे शरीर स्वस्थ रहता है इसलिए इस प्रकार के शिविर में बढ़-चढ़कर भागीदारी करनी चाहिए। पुलिस अधीक्षक के ब्लड सेंटर पर पहुंचने पर बृज संत राधे राधे बाबू जी,ऋषि भारद्वाज, रोशनलाल शर्मा,रोहित जैन,योगेश सौरोत, संचालक सतीश कुमार,विष्णु गौड,डॉ प्रमोद सोलंकी, SSB हॉस्पिटल से डॉक्टर टीम आदि ने पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया। पुलिस अधीक्षक को जानकारी मिली थी कि शहर में थैलेसीमिया बीमारी से पीडित बच्चों को प्रत्येक महीना रक्त की जरूरत होती है। 23 सितम्बर हरियाणा वीर एंव शहीदी दिवस के अवसर को शुभ मानकर जिला पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में जिला पुलिस के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने इस नेक काम में स्वैच्छिक भागीदारी करते हुए अब तक के 222 ब्लड यूनिट रिकॉर्ड को तोड़ 253 यूनिट ब्लड रक्तदान कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। पुलिस कप्तान महोदय ने पुलिस लाइन पलवल पहुंचे सभी रक्त दाता पुलिसकर्मियों का कुशल क्षेम पूछा साथ ही उनके स्वस्थ स्वास्थ्य की कामना की एवं सभी रक्त दाताओं को प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा की । उन्होंने कहा कि हमें अपने जीवन में रक्तदान एवं मरणोपरांत नेत्रदान करना चाहिए। अपने शब्दों के साथ ही पुलिस कप्तान महोदय ने मरणोपरांत नेत्रदान करने की घोषणा की। रक्त केंद्र संचालक सतीश कुमार ने बताया कि थैलीसीमिया से पीडित जिन्हें प्रत्येक महीने रक्त की जरूरत होती है। जिसे वह निशुल्क उपलब्ध कराते हैं। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि थैलेसीमिया मरीजों को प्रत्येक महीने खून की उपलब्धता में होने वाली परेशानी को दूर करने के लिए स्वयंसेवी संगठनों को भी आगे आना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में पत्रकारों की तरफ से अनूप पाराशर एवं भगत सिंह तेवतिया ने जिला पुलिस कप्तान पलवल श्री राजेश दुग्गल आईपीएस एवं जिला पुलिस प्रशासन का पुनीत कार्य विशाल रक्तदान शिविर आयोजित करने पर धन्यवाद किया। इस अवसर पर रक्तदाता पुलिसकर्मियों सहित डीएसपी हेडक्वार्टर श्री अनिल कुमार, डीएसपी हथीन श्री रतन दीप सिंह बाली, डीएसपी होडल श्री सज्जन सिंह, डीएसपी पलवल श्री विजय पाल सिंह, डीएसपी वूमेन श्री सतेंद्र सिंह के अलावा जिला पुलिस के सभी थाना प्रबंधक, क्राइम यूनिट प्रबंधक, एवं चौकी इंचार्ज, तथा जिला पुलिस कार्यालय के शाखा इंचार्ज, आईआरबी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार एवं संबंधित कर्मचारी अधिकारी मौजूद रहे।

Comments


Upcoming News