नागरिक अस्पताल में 63 लाख की लागत से होगा मरम्मत कार्य : विधायक संजय सिंह

Khoji NCR
2021-01-02 09:49:05

सोहना,(उमेश गुप्ता): स्थानीय भाजपा विधायक संजय सिंह की माने तो मुख्यमंत्री मनोहरलाल सरकार में लोगों के अच्छे दिनों की शुरूआत हो गई है। उन्होने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल सरकार ने स्थानीय

नागरिक अस्पताल में रिहायशी क्वार्टरों की मरम्मत कार्य के लिए 63 लाख रुपए की धनराशि का बजट स्वीकृत किया है। शनिवार को अपने आवास पर उपरोक्त जानकारी देते हुए भाजपा विधायक संजय सिंह ने बताया कि स्थानीय नागरिक अस्पताल में रिहायशी क्वार्टरों की मरम्मत कार्य के लिए 63 लाख रुपए की धनराशि से कार्य कराए जाने हेतू टेंडर लगाने की प्रक्रिया पूरी हो गई है। जल्द ही टेंडर लगवाकर कार्य शुरू कराया जाएगा और उपरोक्त धनराशि से नागरिक अस्पताल में रिहायशी क्वार्टरों की मरम्मत व छत से लेकर दीवार व खिडक़ी-दरवाजों की अच्छे से रिपेयरिंग होगी। विधायक संजय सिंह की माने तो उन्होने स्थानीय नागरिक अस्पताल में कार्यरत सभी चिकित्सकों को डयूटी वक्त में अपने ही कक्षों में मौजूद रहने, डयूटी के दौरान यूनिफोर्म और कोट पहनने तथा नागरिक अस्पताल के प्रभारी को सभी चिकित्सा अधिकारियों के कक्षों के बाहर उनके नामों की नेमप्लेट लगाए जाने के निर्देश दिए गए है। साथ ही विधायक संजय सिंह ने ऐसे भी संकेत दिए कि वह जल्द ही नागरिक अस्पताल में किसी भी वक्त औचक छापेमारी कर हालातों का जायजा लेंगे क्योकि उनके पास लोगों की शिकायतें काफी आ रही है कि डाक्टर डयूटी वक्त में भी अपने कक्षों में नही होते है। जिससे मरीज परेशान हो रहे है। इस मौके पर अग्रवालसभा के पूर्व प्रधान एडवोकेट राजकुमार गोयल, गौरव सिंगला, विष्णु अग्रवाल, लायंसक्लब के पूर्व प्रधान कंवरसेन गुप्ता, जितेन्द्र राणा, गुलाब सिंह हिरमथला, भानु सिंह, निजी सहायक दीपक गौड, व्यापारमंडल संघ उपाध्यक्ष रोहित गर्ग, संजीव गुप्ता सर्राफ, अशोक गर्ग रेडीमेड वाले, पुलकित गुप्ता, कमल गुप्ता, बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान देवदत्त शर्मा एडवोकेट आदि विशेष रूप से मौजूद रहे।

Comments


Upcoming News