डा. सुभिता ढाका को नूंह प्रशासन व शहर के गणमान्य लोगों ने दी विदाई

Khoji NCR
2022-09-20 11:31:07

- डीएमसी डा. सुभिता ढाका रेवाड़ी में डीएमसी नियुक्त खोजी / साहून खांन गोरवाल नूंह, 20 सितम्बर : नूंह में 2004 बैच की एचसीएस अधिकारी डा. सुभिता ढाका पिछले करीब डेढ़ साल तक बतौर एडीसी व डीएमसी के पद

र कार्यरत रहते हुए अब रेवाड़ी में नगर आयुक्त के पद पर स्थानांतरित हो गई हैं। जिला प्रशासन व शहर के लोगों की ओर से डीएमसी बनी डा. सुभिता ढाका को विदाई दी गई और उन्हें नई जिम्मेवारी मिलने पर शुभकामनाएं देते हुए उनकी कार्यशैली की सराहना की गई। सीईओ जिला परिषद प्रदीप अहलावत व शहर के गणमान्य लोगों सहित जिला नूंह प्रशासन की ओर से हर परिस्थिति में दिए गए सहयोग पर आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जनहित की सेवाओं में नूंह कर डीएमसी डा. सुभिता ढाका के कुशल मार्गदर्शक के रूप में अपनी जो भूमिका निभाई वह उनके लिए अनुकरणीय है। डा.सुभिता ढाका को सीईओ जिला परिषद प्रदीप अहलावत, डीटीओ जितेश मल्होत्रा, डीआरओ नरेश, कार्यकारी नगरपरिषद नूंह अतर सिंह, भाजपा जिलााध्यक्ष नरेन्द्र पटेल, फिरोजपुर-झिरका नगरपालिका के चेयरमैन मनीष जैन, तावडू नगरपालिका की चेयरपर्सन मनीता गर्ग सहित कुसुम मलिक, अशरफ मेवाती सहित समस्त स्टाफ ने स्मृति चिह्नï भेंटकर उन्हें नई जिम्मेवारी के लिए बधाई दी। सीईओ प्रदीप अहलावत ने कहा बतौर एडीसी व डीएससी डा. सुभिता ढाका ने कुशल प्रशासक का दायित्व निभाते हुए बेहतरीन कार्य किए हैं। डा. सुभिता ढाका ने बिदाई समारोह में बोलते हुए कहा कि नूंह की जनता ने जो स्नेह व प्यार दिया है उसे वह भुला नही पाएगी यहां के लोगों का प्यार शब्दों में बयां नही कर सकती। उन्होंने कहा नूंह के बारे में जो लोगों की भ्रांति है वैसा नूंह नही है यहां के लोग शांति प्रिय है। उन्होंने अपने अनुभव सांझा करते हुए बताया कि जब उनकी नूंह में पोस्टिंग हुई तो लोगों ने नूंह के बारे में बहुत कुछ कहा तथा पहले दिन डर के मारे अपने घर में कुंदी लगाकर रात को सोई लेकिन जैसे-जैसे समय बिता तो नूंह की वास्तविक स्थिति से अवगत हो गई और अब वे बिना डर के बिना कुंदी के घर में रही। उन्होंने कहा कि नूंह जिला में कार्य करने के लिए उन्हें बेहतर टीम मिली तथा कई क्षेत्र में अन्य जिलों से आगे रहे। फोटो कैप्शन : शहर के गणमान्य लोग डीएमसी डा. सुभिता ढाका को स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए।

Comments


Upcoming News