नई दिल्ली, बॉलीवुड सेलेब्रिटीज की जिंदगी बाहर से भले ही मुकम्मल, ऐशो-आराम से भरी और चकाचौंध से भरी हुई दिखे, मगर कई बार इसके पीछे संघर्ष और मुफलिसी की कहानी भी छिपी रहती है। सिनेमा की दुनिया मे
बहुत कम ऐसे सितारे होंगे, जिन्होंने निजी जीवन में बुरे दिन ना देखे हों, फिर चाहे वो किसी फिल्मी फैमिली से हों या आउटसाइडर। अनिल कपूर के छोटे भाई संजय कपूर भी ऐसे ही सेलेब्स में शामिल हैं, जिनका करियर अपने भाई जैसा सफल नहीं रहा। एक वक्त ऐसा भी आया, जब संजय के पास काम नहीं था और उन्हें कपूर फैमिली की फ्लॉप विंग कहा जाता था। संजय की आर्थिक तंगी और उस दौरान की कड़वी यादों को संजय की पत्नी महीप कपूर ने करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण 7 में शेयर किया। इस शो के अगले एपिसोड में महीप, अपनी दोस्त गौरी खान और भावना पांडेय के साथ मेहमान बनकर आ रही हैं। कपूर फैमिली की फ्लॉप विंग कहते थे लोग शो में महीप ने बाया कि उनकी जिंदगी में ऐसा समय भी आया था, जब संजय कई सालों तक बिना किसी काम के घर पर बैठे रहे थे। उस दौर में पैसे की बहुत तंगी थी। बच्चों के लिए यह बेहद मुश्किल दौर था, क्योंकि हमारे बच्चे ग्लैमर और चकाचौंध देखते हुए बड़े हुए हैं। महीप ने आगे बताया कि आसपास के लोगों ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने महसूस करवाया कि हम कपूर फैमिली की असफल विंग की तरह थे। गौरी, करण के शो में 17 साल बाद लौटी हैं। ये तीनों नेटफ्लिक्स के शो फेबुलस लाइफ ऑफ बॉलीवुड वाइव्स में भी नजर आ रही हैं। इस शो के दो सीजन आ चुके हैं। कॉफी विद करण का यह एपिसोड गुरुवार को रात बजे डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम कर दिया जाएगा। काम की तलाश में टीवी पर पहुंचे संजय कपूर संजय ने लीड एक्टर के तौर पर अपना करियर 1995 में आयी प्रेम से शुरू किया था। इस फिल्म में उनकी लीडिंग लेडी तब्बू थीं। उसी साल माधुरी दीक्षित के साथ आयी राजा सफल रही और संजय को अलग पहचान मिली। 1999 में रिलीज हुई संजय की फिल्म सिर्फ तुम काफी पसंद की गयी थी, मगर इसका फायदा उन्हें नहीं मिल सका। 2010 के बाद संजय का करियर थम सा गया और 2014 तक उनकी कोई फिल्म नहीं आयी। संजय ने इस बीच छोटे पर्दे का रुख कर लिया। अब संजय फिल्मों के साथ ओटीटी स्पेस को एक्सप्लोर कर रहे हैं। इस साल रिलीज हुई नेटफ्लिक्स क सीरीज द फेम गेम में उन्होंने सुपरस्टार बनीं माधुरी दीक्षित के पति का किरदार निभाया था। वूट पर आयी सीरीज द गोन गेम 2 में भी संजय मुख्य स्टार कास्ट का हिस्सा हैं।
Comments