कालका-पिंजौर में पानी की सुबह शाम सप्लाई बढ़ाए प्रशासन : प्रदीप चौधरी।

Khoji NCR
2022-09-20 10:59:45

किसान, आढ़ती, युवा और आम जनता मूलभूत सुविधाएं से वांचित। खोजी/सुभाष कोहली कालका। कालका विधायक प्रदीप चौधरी ने कहा कि कालका और पिंजौर में लोग यदि पानी को स्टोर न करे तो लोग पेयजल क़िल्लत की स

स्या से जूझते है और यदि पानी स्टोर करते है तो फिर उसकी वजह से बीमारी फैलती है। लोगों के लिए तो यह दोहरी मार हो गई है। ऐसे में सरकार और प्रशासन की जिम्मेदारी बनती है की वो कालका-पिंजौर क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति को सुबह शाम बढ़ाने का काम करे, ताकि लोगों को पेयजल की कमी न हो और पानी स्टोर करने से राहत पाए। विधायक प्रदीप चौधरी ने कहा की इस बार लापरवाही के चलते लोगों की जान मुसीबत में पड़ गई है। बुखार से 16 से ज्यादा लोग जान गवां चुके है। डीजी हेल्थ को 5 जुलाई 2022 को डेंगू से बचाव के लिए पहले ही मुलाकात कर बीमारी फैलने की आशंका जताई थी। बावजूद उसके बीमारी पर सही कोई नियंत्रण नहीं हो सका और हालात बिगड़ गए। आज हालत इतनी खराब है की अस्पतालों में दवाइयां नही मिल रही और डॉक्टर्स की कमी है। इस सब का इंतजाम करना सरकार की जिम्मेदारी है, जिसे पूरा नहीं किया जा रहा है। विधायक प्रदीप चौधरी ने कहा कि आज आढ़ती अपनी मांगों को लेकर हड़ताल करने को मजबूर हो रहे हैं और किसानों की फसलें बर्बाद होने के बावजूद उन्हें कोई मुआवजा तक नहीं दिया गया। जबकि पशुओं में फैली बीमारी के बाद भी सरकार कोई राहत के इंतजाम नहीं कर पाई। ऐसी सूरत में लगता है कि सरकार लोगों को राहत देने में पूरी तरह से नाकाम है। आज बुजुर्गों की पेंशन काटी जा रही है, युवा बेरोजगार घूम रहे हैं। छात्रों के लिए बसों की किल्लत है और सड़कें टूटी पड़ी है। ऐसी अनेकों समस्याओं से जूझ रहे लोगों के लिए सरकार मात्र केवल कागजी सरकार बन कर रह गई है।

Comments


Upcoming News