राजकीय महाविद्यालय कालका में इंडक्शन एवं ओरिएंटेशन कार्यक्रम का किया गया आयोजन।

Khoji NCR
2022-09-20 10:58:50

खोजी/नीलम कौर कालका। राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या कामना के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशन में इंडक्शन एवं ओरिएंटेशन कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। जानकारी देते हुए प्रोफेसर डॉ

्टर बिंदु ने बताया कि कार्यक्रम के अंतर्गत तीनों संकाय कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय के नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं का स्वागत किया गया। महाविद्यालय में आयोजित ओरियंटेशन कार्यक्रम की शुरुआत महिला प्रकोष्ठ द्वारा प्रायोजित नुक्कड़ नाटक से हुई जिसमें महाविद्यालय की छात्राओं को महिलाओं से संबंधित विभिन्न समस्याओं के बारे में बताया गया। विभिन्न संकाय के सदस्यों ने विभिन्न पहलुओं जैसे परीक्षा और मूल्यांकन तंत्र, उपस्थिति और अनुशास की आवश्यकता, महिला प्रकोष्ठ, सेक्सुअल हैरेसमेंट कमेटी, राष्ट्रीय सेवा योजना, राष्ट्रीय कैडेट कोर, रेड क्रॉस के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। महाविद्यालय की प्राचार्या कामना ने विद्यार्थियों को कॉलेज के नियमों की जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें पाबंदी और अनुशासन का हमेशा ध्यान रखना चाहिए और अपनी आंतरिक क्षमताओं का विकास करते हुए सार्थक जीवन की ओर अग्रसर होना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों को स्वच्छता के बारे में भी जागरूक किया।

Comments


Upcoming News