सोहना/बाबू सिंगला सोहना कस्बे में श्री सनातन धर्म सभा राम मंदिर द्वारा रामलीला का आयोजन किया जाएगा। उक्त रामलीला 25 सितंबर से प्रारंभ होकर 6 अक्टूबर तक चलेगी। रामलीलाएं कस्बे की पंजाबी धर्मश
ाला में आयोजित होगी। जिस के आयोजन के लिए सभा के सदस्य जोर शोर से जुटे हुए हैं। इसके अलावा स्थानीय कलाकार रिहर्सल की तैयारियां कर रहे हैं। हर वर्ष की भांति इस साल भी सोहना कस्बे में श्री सनातन धर्म सभा द्वारा रामलीला का मंचन 25 सितंबर से किया जाएगा। जो राम मंदिर परिसर में ना होकर पंजाबी धर्मशाला में आयोजित किया जाएगा। जिसके लिए सभा ने रामलीला आयोजन समिति गठित कर दी है। जिसके सदस्य गण सफल आयोजन के लिए जोर शोर से तैयारियों में लगे हुए हैं। कलाकार भी अपने मंचन की रिहर्सल कर रहे हैं। समिति के प्रधान विवेक बाली ने बताया कि इस बार रामलीला का मंचन काफी भव्य तरीके से किया जाएगा जिसके लिए समिति के सदस्य दिन रात मेहनत कर के आयोजन को सफल बनाने की कोशिश में जुटे है। उन्होंने यह भी बताया कि रामलीला में स्थानीय कलाकार ही मंचन करेंगे। इसके अलावा समिति द्वारा 29 सितंबर को राम बरात का आयोजन भी किया जाएगा जो राम मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होकर पंजाबी धर्मशाला में समाप्त होगी। उक्त राम बरात में सुंदर व भव्य झांकियां प्रस्तुत की जाएंगी।
Comments