उजीना स्थित आईटीआई में बच्चों को सर्टीफिकेट साथ-साथ उपहार भी वितरित किए गए।

Khoji NCR
2022-09-18 11:41:37

सोनू वर्मा, ख़ोजी एनसीआर ------- नूहं। गांव उजीना स्थित आईटीआई का 82 प्रतिशत रिजल्ट आने से विद्यार्थियों व अध्यापक जनों के चेहरे खुशी से खिल उठे। आईटीआई उजीना के जीआई इंद्राज सिंह ने बताया कि इस बा

आईटीआई का रिजल्ट पहले के मुताबिक बेहतर आया है। जिससे छात्र-छात्राओं और अध्यापक गणों में भारी खुशी का माहौल है। उन्होंने सभी आईटीआई क्वालिफाइड करने वाले छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा की आईटीआई क्वालिफाइ करने के बाद प्राइवेट सेक्टर में नौकरी करना एक सरल तरीका है। उन्होंने कहा कि हैंड टेक्निकल की कोई तुलना नहीं कर सकता है। उन्होंने कहा कि जो छात्र छात्राएं विदेश जाना चाहता है उन्हें फ्री वीजा और पासपोर्ट देने की भी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि उजीना आईटीआई अपने जिले के अलावा दूसरे जिलों के भी छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण करने के लिए आते हैं। इस मौके पर गांव के सरपंच भगवत सिंह व जगदीश भाटी, सतबीर सिंह मेंबर, मा०चेतराम, व आईटीआई के प्रिंसिपल सहित सभी अध्यापक गण मौजूद रहे।

Comments


Upcoming News