वरुण सिंगला, पुलिस अधीक्षक नूंह के मार्ग-दर्शन में अपराध जांच शाखा तावडू को मिली बडी कामयाबी

Khoji NCR
2022-09-18 11:25:06

इंचार्ज सी0आई0ए0 तावडू, निरीक्षक सुरेन्द्र सिद्धू की टीम ने ए0टी0एम0 लूटने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के के ईनामी बदमाश को मुठभेड के बाद किया काबू – मुठभेड के दौरान इंचार्ज सी0आई0ए0 तावडू निरीक्

क सुरेन्द्र सिद्धू की बुलेट-प्रुफ जैकेट में भी लगी गोली आरोपी सकील उर्फ सक्की लूट, हत्या के प्रयास, आर्मज एक्ट व ए0टी0एम0 काटने की करीब दर्जन भर वारदातों में राजस्थान, पश्चिम बंगाल, गुरुग्राम व अन्य राज्यों से चल रहा था काफी दिनों से वांछित - राजस्थान में ए0टी0एम0 लूट की कई वारदातों में शामिल था बदमाश खोजी एनसीआर / साहून खांन गोरवाल नूह – 18.09.2022 वरुण सिंगला, पुलिस अधीक्षक नूंह ने प्रैसवार्ता कर बतलाया कि आज प्रभारी सीआईए तावडू निरीक्षक सुरेन्द्र सिद्धू के नेतृत्व में गठित टीम ने अन्तर्राज्यीय एटीएम काटने के आरोपी को पुलिस मुठभेड़ के बाद दबोचने में सफलता प्राप्त की है । पुलिस ने पकड़े गए अन्तर्राज्यीय बदमाश से 02 देशी अवैध असला व 02 खाली खोल व 01 जिंदा कारतूस बरामद कर लिए हैं । गोली लगने के बाद पुलिस ने आरोपी को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल मांडीखेडा में भर्ती कराया है । पुलिस को काफी लंबे समय से इस बदमाश की तलाश थी । पिनगवां पुलिस ने इस संदर्भ में भादस की धारा 186, 332, 353, 307 व अवैध हथियार की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है । उन्होने आगे बताया कि सी0आई0ए0 तावडू पुलिस टीम अपराध रोकने व अपराधियों की धरपकड़ के लिए गस्त कर रही थी । उसी दौरान गुप्त सूचना प्राप्त हूई की सकील उर्फ सक्की पुत्र हनीफ निवासी सालाका एटीएम काटने का आरोपी है । आज किसी काम से पिनगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत फलेंडी गांव आया हुआ है । अगर दबिश दी जाए तो काबू आ सकता है । पुलिस टीम ने शाहचौखा - फलेंडी मार्ग पर पैदल आते हुए एक शख्स को देखा । जब उसे रुकने के लिए कहा तो वह भागने लगा । इसी दौरान उसने पुलिस पार्टी द्वारा पीछा करने पर फायर कर दिया, लेकिन गनीमत रही की बुलेट प्रूफ जैकेट की वजह से गोली सीआईए इंस्पेक्टर तावडू निरीक्षक सुरेंद्र सिद्धू की बुलेट-प्रुफ जैकेट में नहीं लगी । इसी दौरान पुलिस पार्टी ने अपने बचाव में फायर किया जो सकील उर्फ सक्की के पैर में गोली लगी । गोली लगने के बाद सकील उर्फ सक्की जमीन पर गिर गया और पुलिस के जवानों ने उसको अवैध हथियार सहित काबू किया । जिसके बाद उसे सरकारी गाड़ी में बैठाकर इलाज के लिए सरकारी अस्पताल मांडीखेडा ले जाया गया । गोली लगने से घायल हुए बदमाश की तबीयत खतरे से बाहर बताई जा रही है । पुलिस पकड़े गए बदमाश को कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है । उसे रिमांड पर लेकर उससे कई राज्यों में की गई एटीएम काटने की वारदातों का खुलासा रिमांड के दौरान हो सकता है साथ ही पूछताछ में उसके पूरे नेटवर्क का खुलासा होने की संभावना है । पुलिस कप्तान वरुण सिंगला ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि अपराधियों को दबोचने के लिए पुलिस टीम पूरी तरह सतर्क है । अपराध व अपराधियों का सफाया करने के लिए विशेष अभियान समय-समय पर चलाए जाते रहते हैं और पुलिस को भारी कामयाबी भी इस दौरान मिलती है ।

Comments


Upcoming News