पी.एच.सी. अल्लिका और जी.ए.डी. बहीन में पोषण जागरूकता अभियान का किया गया सफल आयोजन

Khoji NCR
2022-09-18 11:22:42

शिविरों में मौसमी फल, सब्जियों, मोटे अनाज, गुड़-चना, दलिया के सुपाच्य और पौष्टिक गुणों के बारे में दी जानकारी हथीन/माथुर : आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में आयोजित पोषण माह-2022 के उपलक्ष्य में महान

देशक आयुष हरियाणा डा. साकेत कुमार के निर्देशानुसार तथा डीसी मुनीष शर्मा और जिला आयुष अधिकारी डा. मौ. कमर के नेतृत्व में शनिवार को पी.एच.सी. अल्लिका और जी.ए.डी. बहीन में राष्ट्रीय पोषण माह कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। जिला आयुष अधिकारी डा. मौ. कमर ने बताया कि इस वर्ष पांचवे राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए डा. सूरजभान को प्रभारी बनाया गया है। कार्यक्रम की शुरूआत पी.एच.सी. अल्लिका से की गई, जिसमें गर्भवती माताओं, बच्चो, शिशुओं के लिए पोषण परामर्श और चिकित्सा संबंधी कार्य किए गए। डा. ममता ने माताओं और बच्चों को पोषण के महत्व के बारे में बताया। मौसमी फल, सब्जियों, मोटे अनाज, गुड़-चना, दलिया के सुपाच्य और पौष्टिक गुणों के बारे में जानकारी दी। साथ ही स्वच्छ जल का प्रयोग कर जलजनित बीमारियों से बचने के तरीके बताए गए। डा. सोनिया ने आयुर्वैदिक, डा. हमीद ने यूनानी, डा. ममता ने होम्योपैथिक परामर्श दिया। शिविर में सभी 82 लोगों को चिकित्सीय परामर्श दिया गया। दूसरा पोषण शिविर का आयोजन जी.ए.डी. बहीन में हुआ। जहां पर डा. प्रशांत वशिष्ठ ने कैंप में आए लोगों को पोषण के प्रति जागरूक किया और रक्त की कमी को दूर करने के बारे में बताते हुए कहा कि खाना लोहे की कढाई में बनाना चाहिए। फल, सब्जियों को धोकर प्रयोग करना चाहिए। डा. रूचि दूबे, डा. रशीद ने औषधीय पौधों का वितरण भी किया। डा. रशीद ने यूनानी परामर्श, योग सहायक सतीश ने योग परामर्श दिया। शिविर में 110 लोगों को परामर्श दिया गया। पोषण शिविर मे रवि शंकर, कृष्ण कुमार, रफीक अहमद, विनोद कुमार ने दवा वितरण व अन्य कार्यों में सहयोग देकर अपना योगदान दिया। जिला आयुष अधिकारी डा. मौ. कमर ने बताया कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अल्लिका एवं बहीन में शिविर लगाकर किशोर-किशोरियों को पोषण के प्रति जागरूक किया जाएगा।

Comments


Upcoming News