सोहना,(उमेश गुप्ता): सोहना में 3 दिवसीय पल्स पोलियो खुराक पिलाओ अभियान का श्रीगणेश 17 जनवरी से प्रारंभ होगा। नागरिक अस्पताल में चिकित्सा व नोडल अधिकारी डाक्टर कुलभूषण और सुमित खटाना के अनुसार
स बार बच्चों को बायोवेलेंट ओरल पोलियो दवा पिलाई जाएगी। यह अभियान 17 से 19 जनवरी तक चलेगा। उन्होने स्थानीय स्वयंसेवी संस्थाओं, जनप्रतिनिधियों, जागरूक लोगों आदि से पहले की तरह ही इस बार भी पोलियो उन्मूलन अभियान को कामयाब बनाने का आग्रह किया है। अभियान के अंतर्गत पोलियो की बायोवैलेंट दवा जीरो से 5 वर्ष तक आयु वाले वाले बच्चों को पहले दिन 17 जनवरी को निर्धारित बूथों पर और अगले 2 दिनों में 18 व 19 जनवरी को घर-घर पहुंच कर पिलाई जाएगी। नोडल अधिकारी डाक्टर कुलभूषण और सुमित खटाना ने अभिभावकों से कोताही बरतने की बजाए बच्चों को स्वयं ही पोलियो बूथों पर ले जाकर पोलियो से बचाव वाली दवा पिलाने का आह्वान करते हुए बताया कि पोलियो का वायरस हर 4 साल बाद पनपता है। पोलियो की दवाई पोलियो बूथों पर व घर-घर जाकर पिलाई जाएगी।
Comments